खनिज पदार्थ

पेट्रोलियम के बारे में फैक्ट्स –

 खनिज पदार्थ हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है:

1. कच्चा तेल एक तरह का डार्क हाइड्रोकार्बन पदार्थ है जो विश्व में समुद्र और जमीन के अंदर पाया जाता है. इसका इतिहास तीन सौ मिलियन सालों का है.

2. एक बैरेल ऑइल को बनाने के लिए कम से कम लगभग 20 गैलेन गैसोलीन का इस्तेमाल किया जाता है.
3. मोटर गाड़ियों और विमानों के लिए यह ईंधन एक महत्वपूर्ण खनिज पदार्थ है. इसके अलावा इसका उपयोग प्लास्टिक, पेंट्स, डिटर्जेंट, फर्टीलाइजर और लुब्रिकेंट में किया जाता है.
4. खनिज पदार्थों का हम पिछले 5000 सालों से उपयोग कर रहे हैं.
5. इस तरह के ईंधन से आप कपड़े, प्लास्टिक बोतल, पेन और कई अन्य सारी चीजें बना सकते हैं.
6. विश्व में अमेरिका ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा ईंधन (लगभग 20 मिलियन) की खपत होता है.
7. लाइट क्रूड ऑइल पानी की तरह होता है जबकि हैवी क्रूड ऑइल टार की तरह है.
8. सऊदी अरब तेल का सबसे बड़ा उत्पादक है. इसके बाद रूस में सबसे ज्यादा तेल पाया जाता है.
9. तेल को बैरेल में मापा जाता है. एक स्टैंडर्स बैरेल 159 लीटर का है.
10. विश्व में ईंधन और कोयला 88% उर्जा की मांग को पूरा करते हैं.

You may also like...