नासा के ‘अपॉच्र्यूनिटी’ रोवर ने मंगल ग्रह पर पूरे किए 11 साल

नासा के ‘अपॉच्र्यूनिटी’ रोवर ने मंगल ग्रह पर पूरे किए 11 साल

Oppchunity-Rover340__1069536917

रोवर ने मंगल पर पूरे किए 11 साल

रोवर ने लाल ग्रह पर 11 साल पूरे कर लिये हैं जो अपने आप में एक उपलब्धि है.
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि इन 11 वर्षों में रोवर ने कई अचंभित करने वाली तस्वीरें भेजीं जिसमें शिखर पर अमेरिकी झंडे की तस्वीर शामिल हैं.
‘अपॉच्र्यूनिटी’ रोवर 25 जनवरी 2004 को मंगल ग्रह के मेरिडियानी प्लेनम क्षेत्र में उतरने के बाद से 41.7 किलोमीटर इलाके में गया है जो पृथ्वी से आकर मंगल की सतह पर उतरे किसी भी अन्य रोवर के सफर से ज्यादा है.

रोवर को शुरुआत में तीन महीने के लिए मंगल ग्रह पर भेजा गया था.

You may also like...