भारतीय अर्थव्यवस्था

भारतीय अर्थव्यवस्था
● भारत में सबसे पहले किस बैंक की स्थापना की गई— बैंक ऑफ हिंदुस्तान
● बैंक ऑफ हिंदुस्तान की स्थापना कब की गई— 1770
● बैंक ऑफ बंगाल की स्थापना कब की गई— 1806
● बैंक ऑफ बांबे की स्थापना कब की गई— 1840
● बैंक ऑफ मद्रास की स्थापना कब की गई— 1843
● बैंक ऑफ मद्रास, बैंक ऑफ बांबे व बैंक ऑफ बंगाल को आपस में विलय करके किस बैंक की स्थापना की गई— इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया
● इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब की गई— 1921
● इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण कब किया गया— 1955
● इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया को नया नाम क्या दिया गया— भारतीय स्टेट बैंक
● इलाहाबाद बैंक की स्थापना कब की गई— 1865
● भारतीयों द्वारा संचालित पहला बैंक कौन-सा था— अवध कॉमर्शियल बैंक
● अवध कॉमर्शियल बैंक की स्थापना कब की गई थी— 1881
● पूर्णरूपेण भारतीयों का पहला बैंक कौन-सा था— पंजाब नेशनल बैंक
● भारतीय रिजर्व बैंक ने कार्य करना कब शुरू किया— 1 अप्रैल, 1935
● भारतीय बैंकिंग अधिनियम पारित कब किया गया— 1949
● 6 बड़े व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया— 1980
● भारतीय रिजर्व बैंक की दूसरी अनुसूची में सम्मिलित बैंकों को क्या कहते हैं— अनुसूचित बैंक
● किस समिति की रिपोर्ट के आधार पर निजी क्षेत्र में बैंक स्थापित करने की अनुमति प्रदान कर दी गई— नरसिंहमन समिति
● देश का पहला तैरता ए. टी. एम. कहाँ स्थापित किया गया है— कोच्चि
● बैंकों के ग्राहकों की शिकायतों का निदान कराने के लिए बैंकिंग लोकपाल योजना कब लागू की गई—14 जून, 1995
● भारतीय रिजर्व बैंक ने कब तक पाकिस्तान के लिए भी केंद्रीय बैंक के रूप में कार्य किया— 30 जून, 1948
● भारतीय रिजर्व बैंक में एक गवर्नर के अलावा कितने डिप्टी गवर्नर होते हैं— चार
● रिजर्व बैंक अधिकतम् किस मूल्यवर्ग तक के बैंक नोट जारी कर सकता है— 10,000 रूपए
● रिजर्व बैंक अधिकतम् किस मूल्यवर्ग तक के सिक्के जारी कर सकता है— 1,000 रुपए
● रिजर्व बैंक नोट मुद्रण (प्रा.) लि. की स्थापना कब की गई— 3 फरवरी, 1995
● उस दर को क्या कहते हैं जिस पर केंद्रीय बैंक प्रथम श्रेणी तथा अनुमोदित हुंडियों का जमानत के आधार पर देश में वाणिज्यिक बैंकों को ऋण प्रदान करता है— बैंक दर
● प्रत्येक अनूसूचित वणिज्यिक बैंकों को अपनी जमा का एक निश्चित अंश भारतीय रिजर्व बैंक के पास नकद रूप मं रखना अनिवार्य होता है, उसे क्या कहते हैं— नकद आरक्षित अनुपात
● राष्ट्रीय साख परिषद की स्थापना कब की गई— 22 दिसबंबर, 1977
● भारतीय ऋण गारंटी निगम की स्थापना कब की गई— 1971
● भारतीय ऋण गांरटी निमग का नाम बदलकर जमाराशि बीमा एंव ऋंण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) कब किया गया— 1978
● भारतीय रिजर्व बैंक ने बचत बैंक खातों पर ब्याज दरों का विनियमन कब समाप्त कर दिया— 25 अक्टूबर, 2011
● भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंक वर्तमान में कितने हैं— पाँच
● भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंक कौन-कौन से हैं— स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ इंदौर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला व स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
● भारतीय स्टेट बैंक के किन सहयोगी बैंकों के उसमें विलय कर दिया गया है— स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र और स्टेट बैंक ऑफ इंदौर
● नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) देश में कब शुरु की गई— अक्टूबर, 2005
● भारतीय प्रतिभूति व्यापार निगम की स्थापना कब की गई— 1994
● भारत की पहली डिपॉजिटरी नेशनल सिक्यूरिटीज डिपॉजिटरी लि. (NSDL) की स्थापना कब की गई— 8 नवंबर, 1996
● देश की दूसरी डिपॉजिटरी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लि. (CDSL) की स्थापना कब की गई— फरवरी, 1998
● बांबे स्टॉक एक्सचेंज का पहले नाम क्या था— द नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स एसोसिएशन
● बांबे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा सूचकांक यानि सेंसेक्स कब शुरू किया गया— 1986-87
● बांबे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक कितने शेयरों के मूल्यों पर आधारित है— 30
● भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की स्थापना कब की गई— 12 अप्रैल, 1988
● सेबी को संवैधानिक संस्था का दर्जा कब प्रदान किया गया— 1992
● भारतीय मुद्रा रुपए के प्रतीक चिन्ह का अनुमोदन सरकार ने कब किया— 15 जुलाई, 2010
● डाक सामग्री, डाक टिकट, ज्यूडीशियल एवं नॉन-ज्यूडीशियल, स्टांप, भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय स्टेट बैंके के चेक, बॉण्ड, NSC, किसान विकास पत्र, पोस्टल आर्डर, पासपोर्ट, सुरक्षा दस्तावेज और प्रोमिसरी नोट कहाँ छापे जाते हैं— इंडिया सिक्यूरिटी प्रेस
● इंडिया सिक्यूरिटी प्रेस कहाँ स्थित है— नासिक रोड (महाराष्ट्र)
● 5, 10, 50, 100, 500 तथा 1,000 रूपए के बैंक नोट कहाँ छापे जाते हैं— करेंसी नोट प्रेस नासिक रोड
● सिक्यूरिटी पेपर मिल कहाँ स्थित है— होशंगाबाद (मध्य प्रदेश)
● सरकारी टकसालें किन शहरों में स्थित हैं— मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद तथा नोएडा

You may also like...