भारत के सहयोग से थर्टी मीटर टेलीस्कोप का निर्माण शुरू

भारत के सहयोग से थर्टी मीटर टेलीस्कोप का निर्माण शुरू

Thirty-Meter-Telescope__49757954

थर्टी मीटर टेलीस्कोप का निर्माण शुरू (फाइल)

अत्याधुनिक थर्टी मीटर टेलीस्कोप के निर्माण का काम भारत, अमेरिका, कनाडा, जापान और चीन के एक अंतरराष्ट्रीय संघ ने इस सप्ताह हवाई में शुरू कर दिया है.
इस विशालकाय दूरबीन के निर्माण की अनुमानित लागत 1.47 अरब डॉलर है.

यह विशालकाय दूरबीन वर्ष 2020 तक तैयार हो जानी है. यह दूरबीन अंतरिक्ष विज्ञानियों को धरती पर ही मौजूद रहते हुए ब्रह्मांड की जटिलताओं को समझने की क्षमता देगी.

इस महत्वाकांक्षी अंतरराष्ट्रीय परियोजना में भारत एक महत्वपूर्ण साझेदार है. इसके जरिए वैज्ञानिकों को आधुनिक विज्ञान के कई सबसे मूल सवालों के जवाब ढूंढने में मदद मिलेगी.

पिछले माह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अमेरिका के हवाई में चल रही 1299.8 करोड़ रूपए की लागत वाली ‘थर्टी मीटर टेलीस्कोप’ परियोजना में भारत की भागीदारी के लिए अपनी सहमति दी थी.

इस परियोजना में अंतरराष्ट्रीय संघ लगा है, जिसमें अमेरिका, कनाडा, जापान, भारत और चीन के संस्थान शामिल हैं. भारत की ओर से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और परमाणु ऊर्जा विभाग इसमें संयुक्त रूप से काम करेंगे.

You may also like...