मापदण्ड तय करने के लिए एक समिति का गठन

उचित प्रतिभा वाले लोगों को चयनित करने के लिए मापदण्ड तय करने के लिए एक समिति का गठन

Ph.D-NET की वर्तमान परिस्थितियों में समीक्षा करेगी

केन्द्र सरकार ने 24 जुलाई 2015 को भारत के उच्च शिक्षा क्षेत्र में योग्य तथा उचित प्रतिभा वाले लोगों को चयनित करने के लिए मापदण्ड तय करने के लिए एक समिति का गठन किया। इस समिति का गठन केन्द्र सरकार द्वारा वित्त-पोषित तमाम शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों के पद खाली होने तथा ऐसे पदों पर अपेक्षाकृत कम योग्य अभ्यर्थियों की तैनाती की स्थिति को देखते हुए किया गया है। इस समिति का अध्यक्ष प्रो. अरुण निगवेकर (Prof. Arun Nigavekar), पूर्व अध्यक्ष विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)
बनाया गया हैl यह नवगठित समिति उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए तैयार अकादमिक प्रदर्शन सूचक योजना (Academic Performance Indicator (API) Scheme) की तमाम कोणों से समीक्षा करेगी, जिस पर इस क्षेत्र में तैनात शिक्षकों का आकलन कर नियुक्त करने का बड़ा दारोमदार रहता है। इसके अलावा यह समिति वर्तमान में उच्च शिक्षण संस्थानों के शिक्षण क्षेत्र में प्रवेश के लिए अहम मानी जाने वाली पी.एच.डी-नेट (Ph.D-NET) की वर्तमान परिस्थितियों में समीक्षा करेगी। इस समिति में शामिल अन्य सदस्य हैं – सुमित बोस, पूर्व सचिव भारत सरकार; प्रो. सुनील गुप्ता, पूर्व उप-कुलपति हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय; प्रो. बी. थिम्मे गौडा, पूर्व उप-कुलपति बेंगलौर; प्रो. अश्विनी कुमार महापात्रा, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय तथा एस.एस. संधू, संयुक्त सचिव, मानव संसाधन विकास मंत्रालय।

You may also like...