हियरिंग डिसेबिलिटी की समस्या हिम्मत नहीं हारी ,बनी IAS

हियरिंग डिसेबिलिटी की समस्या, बनी IAS

देश की सबसे प्रतिष्ठित संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में दिल्ली की सौम्या शर्मा ने 9वां स्थान हासिल किया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सौम्या टॉपर बनी हैं.

दिल्ली के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से साल 2017 में ग्रेजुएशन कर चुकीं सौम्या को हियरिंग डिसेबिलिटी है. उन्हें बुखार में तपता देखकर गार्ड रूम में एग्जाम के लिए अलग व्यवस्था की गई थी. बुखार शरीर को तपा रहा था, लेकिन सौम्या ने हिम्मत नहीं हारी. सौम्या के मुताबिक उन्होंने हर रोज तकरीबन 16-17 घंटे की कठिन पढ़ाई के बाद सौम्या ने सफलता हासिल करने में कामयाब हुईं.

सिविल सर्विसेज की तैयारी में उन्हें पैरेंट्स का भी काफी सपोर्ट मिला. सबसे दिलचस्प बात यह है कि सौम्या के पिता अशोक शर्मा, माता लीना शर्मा, ताऊ पदम शर्मा पेशे से डॉक्टर हैं और भाई अभिषेक भी डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे हैं. जबकि इसके उलट सौम्या ने घर पर वकालत को चुना और UPSC की परीक्षा दी.

सौम्या शर्मा 10वीं की टॉपर भी रह चुकी हैं. सौम्या की मानें तो 11वीं में जाने के बाद उन्हें हियरिंग डिसेबिलिटी की समस्या शुरू हुई. यह दुख उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं था, लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी इस समस्या को कमजोरी नहीं बनने दिया और पहली बार में ही UPSC की परीक्षा देकर टॉप किया.

You may also like...