वैकेंसीस: रेलवे में अप्रेंटिस के 2418 पदों पर होगी भर्ती, पैरामेडिकल स्टाफ में 434 पदों पर परीक्षा |IBPS : क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में 13217 पद|पटना हाई कोर्ट: 111 पदों पर भर्ती|

रेलवे में अप्रेंटिस के 2418 पदों पर होगी भर्ती ; 10वीं पास को भी मौका

लास्ट डेट: 11 सितंबर 2025

आरआरसी ने सेंट्रेल रेलवे मुंबई में 2418 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेवसाइट rrccr.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रेलवे में आप्रेंटिस ट्रेनैंग एक साल के लिए दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता : कम से कम 50% मार्क्स के साथ10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा : अधिकतम 24 साल होगी। सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी। आवेदन शुल्क : एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, महिला के लिए निशुल्क है। अन्य को 100 रुपए देने होंगे।

कैसे करें आवेदन : ऑफिशियल वेबसाइट www.rrccr.com पर जाएँ। अपना नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें। बर्थ सर्टिफिकेट सहित जरूरी डाक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करें ।यदि लागू हो तो रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें। फाइनल सब्मिट कर सेव कर लें या प्रिंटंआउट ले लें। चयन प्रक्रिया : मेरिट बेसिस पर होगी।

 

■■■■

You may also like...