MPPSC : दिसंबर में जारी होंगी 10 से ज्यादा परीक्षाओं की वैकेंसी !
MPPSC दिसंबर में जारी करेगा 10 से ज्यादा परीक्षाओं की वैकेंसी
राज्य सेवा परीक्षा 2026, एडीपीओ, स्टेट इंजीनियर सर्विस, असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के नए विज्ञापन आएंगे
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग दिसंबर में कई बड़ी और महत्वपुर्ण परीक्षाओं की वैकेंसी जारी करेगा। जानकारी के अनुसार राज्य सेवा परीक्षा 2026 में 300 से ज्यादा पद आने की संभावना है, जबकि दिसंबर में ही एडीपीओ और स्टेट इंजीनियर सर्विस एग्जाम 2025 की भी अधिसूचना जारी किए जाने की तैयारी है। एक बार फिर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की भी वैकेंसी आएगी। फिलहाल 2022 की वैकेंसी के 1669 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है, जबकि 2024 की अधिसूचना के 25 सब्जेक्ट के 1918 पदों के लिए दो चरणों में परीक्षा हो चुकी है। 2021 के बाद एक बार फिर की पीएससी एडीपीओ की भी वैकेंसी जारी करने की तैयारी में है। पिछली बार 256 पद थे, इस बार उससे भी ज्यादा रहने की संभावना है। बताते हैं कि इस बार स्टेट इंजीनियर सर्विस एग्जाम में भी 100 से ज्यादा पद रहने की संभावना है। पिछली बार सिर्फ 23 पद रखे गए थे।
पद घटते रहे, हर परीक्षा में यही हाल एमपी पीएससी की लगभग हर परीक्षाओं में पद लगातार घटते जा रहे थे। फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती परीक्षा की वैकेंसी एमपीपीएससी ने पुरे 17 साल बाद निकाली लेकिन उसमें भी पद सिर्फ 67 रखे थे। स्टेट इंजीनियर में न केवल इस बार, बल्कि 2022 की वैकेंसी में भी सिर्फ 36 ही पद थे। ऐसे में नई वैकेंसी से अभ्यर्थियों को बहुत राहत मिलेगी।
इस बार दूर होगी अभ्यर्थियों की नाराजगी, पद कम नहीं रहेंगे
दरअसल, अभ्यर्थियों की मांग है कि इस बार राज्य सेवा परीक्षा में 500 पद दिए जाएं, क्योंकि 2022 के बाद से लगातार तीन साल में मिलाकर भी 500 पद नहीं आए हैं। 2023 में 229 और 2024 की राज्य सेवा परीक्षा मेंशसिर्फ 110 पद जारी किए गए। 2025 में 400 पदों की डिमांड थी। अभ्यर्थियों ने इसे लेकर बड़ा आंदोलन भी किया था। बताते हैं कि इस बार ज्यादा से ज्यादा पद जारी करने की तैयारी है।
कई छोटी परीक्षाओं के विज्ञापन आएंगे इस बार
यह भी पता चला है कि इस बार कई छोटी परीक्षाओं के विज्ञापन जारी होंगे। करीब 15 एग्जाम के विज्ञापन दिसंबर, जनवरी और फरवरी माह में जारी हॉंगे। फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर, वन सेवा सहित कई परीक्षाओं की वैकेंसी लगातार आएगी। पीएससी के ओएसड़ी डॉ. रवीन्द्र पंचभाई कहते हैं कि सामान्य तौर पर नई वैकेंसी दिसंबर माह में जारी होती है। इस बार भी अलग-अलग परीक्षाओं की वैकंसी जारी होगी। शासन की तरफ से जो भी पद दिएशजाएंगे, उन सभी को अधिसूचना में शामिल किया जाएगा।


■■■■