मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग : बंपर पदों पर होगी परीक्षाएँ
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के लिए इस साल की तरह ही अगला साल भी एकेडमिक कैलेंडर के लिहाज से मुश्किल भरा रहने वाला है। इसकी दो बड़ी वजह है -पहली यह कि इस साल की हो चुकी सभी और होने वाली परीक्षाओं के इंटरव्यू अगले साल ही हो पाएंगे। इसके साथ ही पीएससी 2025 में भी बंपर पदों के साथ कई बड़ी परीक्षाएं आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। दूसरा बड़ा कारण यह है कि पीएससी के पास दो सदस्य कम हैं और उसकी वजह से इंटरव्यू की रफ्तार बेहद कम है । इसके कारण पीएससी को पूरे साल यानी 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक सिर्फ इंटरव्यू के लिए तीन माह अतिरिक्त समय लगेगा। दो बोर्ड कम होने की वजह से हर दिन 75 से 85 के बजाय हर दिन 50 से 60 इंटरव्यू ही हो पाएंगे।
अगले साल इन परीक्षाओं के इंटरव्यू होंगे
असिस्टेंट प्रोफेसर के 20 से ज्यादा विषयों और लाइब्रेरियन , स्पोर्ट्स ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2024 के इंटरव्यू जनवरी से अप्रैल के बीच संभव हैं । फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती परीक्षा के 67 पदों के इंटरव्यू भी जनवरी से जून के बीच ही होंगे।मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा के 890 पदों के इंटरव्यू भी दिसंबर अंत में शुरू तो हो जाएंगे, लेकिन यह पूरे जनवरी माह चलेंगे। दंत चिकित्सा परीक्षा-2024 (श्रम विभाग) दंत चिकित्सक परीक्षा-2024 के इंटरव्यू भी अप्रैल- मई में करवाए जा सकते हैं।
इसके अलावा सहायक अनुसंधान अधिकारी परीक्षा- 2024 (जनजातीय कार्य विभाग), सहयक प्रबंधक परीक्षा-2024 (लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग ) तथा सहायक पंजीयक परीक्षा-2024 (औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग,परिवह यान परिवहन उपनिरीक्षक परीक्षा-2025, खनि निरीक्षक परीक्षा के इंटरव्यू भी फरवरी से जून के बीच संभव ह। अन्य कई एग्जाम के इंटव्यू भी रहेंगे।
राज्य सेवा परीक्षा 25 के इंटरव्यू भी उसी अवधि में
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 के इंटरव्यू अगले साल मार्च तक होने की संभावना है। क्योंकि अभी तो मेंस परीक्षा की तारीख तक नहीं हो पाई है। 9 अक्टूबर को कोर्ट में सुनवाई है। उसमें अनुमति मिली तो पीएससी दिसंबर जनवरी में मुख्य परीक्षा करवा सकता है। इसमें 158 पद हैं।
2026 में होने वाली परीक्षाओं के इंटरव्यू कब?
पीएससी के 6 से 8 माह तो लंबित परीक्षाओं के इंटरव्यू करवाने में ही लगेगा। जबकि अगले साल वह राज्य सेवा परीक्षा 2026, एडीपीओ, स्टेट इंजीनियर सर्विस, फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर, असिस्टेंट प्रोफेसर , लाइब्रेरियन व स्पोर्ट्स ऑफिसर भर्ती सहित 20 के आसपास परीक्षाएं करवाने की तैयारी में है। इनके इंटरव्यू अगले साल जुलाई अगस्त या उसके बाद ही हो पाएंगे।
9 अक्टूबर से पलिटिकल साईइंस के इंटरव्यू , बाहर किए गए 13 अभ्यर्थी भी होंगे शामिल , कुल 470 अभ्यर्यी देंगे इंटरव्यू जूलॉजी और केमेस्ट्री विषय की तारीखों का अब भी इंतजार
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2022 के जिस पॉलिटिकल साईंस विषय के 13 अभ्यर्थियों को अलाइड सब्जेक्ट पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में पीएचडी होने के कारण बाहर किया गया था,उन्हें अवसर मिल गया है। वे भी इंटर्व्यू में शामिल हगे। शासन ने उनके तर्कों को पूरी तरह सही मानते हुए इंटरव्यू में शामिल होने का मौका दे दिया है। 9 अक्टूबर से पॉलिटिकल साईंस विषय के इंटरव्यू होंगे।
दरअसल, इन अभ्यर्थियों ने तर्क दिया था कि 2017 में पीएससी ने असिस्टेंट प्रफेसर भर्ती परीक्षा आयोजित की थी, उसमें अलाइड सब्जेक्ट के तौर पर पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन को मान्य किया गया था और 15 अध्यर्थियों का चयन भी हुआ था। यह तर्क भी दिया था कि 2022 की ही परीक्षा में पीएससी ने सोशियोलॉजी के अलाइड सब्जेक्ट सोशल वर्क को मान्य कर दिया है। एक ही परीक्षा में दो अलग-अलग नियम क्यों लागू किए जा रहे हैं?आखिर सरकार ने सारे तर्कों से सहमत होकर अनुमति दे दी। पॉलिटिकिल सईंस के 118 पदों के लिए कुल 470 अभ्यर्थी इंटरव्यू देंगे।
सिर्फ दो सबजेक्ट के इंटरव्यू की तारीखें बाकी
वैसे असिस्टेंट प्रफेसर भर्ती परीक्षा के 34 में से 31 विषयों के इंटरव्यू हो चुके हैं। यही नहीं 70 फीसदी की चयन सूची भी आ चुकी है। सिर्फ 3 सब्जेक्ट के इंटरव्यू बाकी हैं। उसमें पॉलिटिकल सईंस भी है। हलांकि, अभी तक केमेस्ट्री और जूलॉजी के इंटरव्यू की तारीखें घोषित नहीं की गई हैं। संभावित इन दोनों विषयों के इंटव्यू नवंबर माह में होंगे।
लाइबेरी व स्पोर्ट्स ऑफिसर के इंटरव्यू की तारीखें नहीं दी एमपी पीएससी ने दिसंबर 2022 में 34 विष्यों के 1669 पद निकले थे।इसके बाद परीक्षा आयोजित करने में ही1साल 7 माह लग गए थे। जून 2024 से नवंबर 2024 तक तीन चरणों में परीक्षा सिर्फ दो सबजेक्ट के इंटरव्यू की तारीखें बाकी है ।
बचे हुए तीन विषयों में हैं लगभग चार सौ पद
बचे हुए लगभग 400 विषयों में पलिटिकल सइंस के 118 और केमेस्ट्री के 160 पद हैं।जबकि जूलॉजी के 115 पद हैं। सबसे ज्यादा 200 पद अंग्रेजी विषय में थे, जबकि सबसे कम पद संस्कृत विषय में थे।

■■■■