दुनिया का सबसे कठिन एंट्रेंस एग्जाम सुनेयुंग 9 घंटे तक चलती है …

द. कोरिया में हर साल 5 लाख देते हैं ये परीक्षा : दुनिया का सबसे कठिन एंट्रेंस एग्जाम सुनेयुंग 9 घंटे तक चलता है
दक्षिण कोरिया में सिओल के पास जॉगयेशा मंदिर में नवंबर के दौरान अभिभाककों का तांता लगा रहता है वे अपने बच्चों के लिए प्रार्थना करने के लिए आते हैं। कारण उनके बच्चे दुनिया के सबसे कठिन यूनिवर्सिटी एंट्रेस एगजाम में बैठते हैं। नवंबर के दूसरे पखवाड़े में हुआ ये सुनेयुंग एग्जाम 9 घटे तक चलता है। इसमें हर साल पांच लाख बच्चे बैठते हैं इस एग्जाम को पास करना दक्षिण कोरिया में उच्चतर शिक्षा पाने के इच्छुक हर विद्यार्थी का सपना होता है। पूरा देश इस एग्जाम का इंतजार करता है। इसे पास करना एक प्रकार से बेहतर भविष्य यहां तक कि विवाह की भी गारंटी होता है। लेकिन इस कठिन एग्जाम को लेकर अब दक्षिण कोरिया में सवाल भी उठने लगे हैं। अभिभावकों का कहना है,
कि इसे सरल बनाया जाना चाहिए। इस एग्जाम के कारण युवाओं में डिप्रेशन बढ़ रहा है। विकसित देशों में से दक्षिण कोरिया में युवाओं में सबसे ज्यादा आत्महत्या की दर है। 24 साल तक के युवाओं में आत्महत्या की दर पिछले पांच सालों के दौरान 10 फीसदी बढ़ गई है। सुनेयुंग में पास नहीं होने के कारण हर साल कई युवा आत्महत्या कर लेते हैं। साथ ही युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है।
ट्रेन फ्लाइट रीशेड्यूल, स्टूडेंट लेट नहीं हो इसके लिए पुलिस की गाड़ियां
इस एग्जाम में भाग लेने के लिए स्ट्डेंट लेट नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए सिओल में ट्रैफिक, ट्रेन और फ्लाइट्स को रीशेड्यूल किया जाता है।सरकारी दफ्तर, बैंक और स्टॉक मार्केट एक घंटे बाद में खुलते हैं। एग्जाम सुबह 8:45 बजे से शुरू होता है। जिन स्टूडेंट को देरी की आशंका होती है उनके लिए पुलिस की और बाइक भी होती हैं। इन गाड़ियों में ।बैठकर भी बच्चे स्कूल पहुंच सकते हैं। नेशनल पुलिस एजेन्सी का कहना है कि हम बच्चों को उनके बेहतर भविष्य के लिए प्रयास करते हैं।
■■■■














+91-94068 22273 
