अब नहीं आएंगी स्पैम कॉल अगर आप भी उनमें से हैं तो ये सेटिंग आपके काम आ सकती है
अब नहीं आएंगी स्पैम कॉल अगर आप भी उनमें से हैं तो ये सेटिंग आपके काम आ सकती है
हर दिन अनचाहे कॉल्स और स्पैम मैसेज झेलना अब आम
बात हो गई है। बैंक, बीमा कंपनियां और मार्केटिंग एजेंसियां लगातार प्रमोशनल कॉल्स करके उपभोक्ता को परेशान करती हैं। लेकिन अब इस से छुटकारा मिलने जा रहा है क्योंकि संचार मंत्रालय TRAI(Telecom Regulatory Authority of India) लेकर आया है। DND 3.0- ‘Do Not Disturb’ का नया संस्करण, कैसे काम करता है…. क्या है
TRAI DND 3.0 ?
‘TRAI DND 3.0′ एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो मोबाइल उपभोक्ता को स्पैम कॉल्स और प्रमोशनल एसएमएस से बचाने के लिए बनाया गया है। इसका उद्देश्य यूजर्स को अपने
मोबाइल अनुभव पर अधिक नियंत्रण देना और टेलीमार्केटिंग कंपनियों की अनचाही दखल को रोकना है।
ऐसे करें इस्तेमाल
• विश्वसनीय एप स्टोर से ‘TRAI DND 3.0’ एप डाउनलोड करें।
• एप खोलें और मोबाइल नंबर से लॉगिन करें। ओटीपी डालकर लॉग-इन कर लें।
• अपनी प्राथमिकता चुनें जैसे- मैसेज या कॉल्स या दोनों में से आप किसे बंद करना चाहते हैं। अगर सभी प्रमोशनल
कॉल्स और मैसेज ब्लॉक करना चाहते हैं तो कम्पलीट डीएनडी चुनें।
• इसके बाद कैटेगरी चुन सकते हैं जैसे- यहां आप तय कर सकते हैं कि कौन-सी श्रेणियां (जैसे- बैंकिंग, रियल एस्टेट,
शिक्षा आदि) ब्लॉक करनी हैं और कौन-सी नहीं। इतना ही नहीं, आप दिन समय को भी तय कर सकते हैं।
• इस एप की मदद से आप स्पैम कॉल्स की शिकायत दर्ज कर सकते हैं और शिकायत की स्थिति भी ट्रैक कर सकते हैं।
■■■■














+91-94068 22273 
