लोक सेवा आयोग ने राज्यपाल को सौंपा 68वां वार्षिक प्रतिवेदन, 2024-25 में 5581 पदों के लिए 71 वैकेंसी निकाली, डेढ़ हजार की सूची सरकार को सौंपी ।

लोक सेवा आयोग ने राज्यपाल को सौंपा 68वां वार्षिक प्रतिवेदन, 2024-25 में 5581 पदों के लिए 71 वैकेंसी निकाली, डेढ़ हजार की सूची सरकार को सौंपी ।
मप्र लोक आयोग (एमपी पीएससी) ने वर्ष 2024- 25 में विभिन्न शासकीय विभागों के 5 हजार 581 पदों के लिए 71 विज्ञापन (अधिसूचना जारी किए। आयोग ने इस अवधि में कुल 6 हजार 260 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया। साथ ही 1 हजार 479 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन कर शासन को अनुशंसा भेजी गई। इसको लेकर राज्यपाल मंगूभाई पटेल को वर्ष 2024-25 का वार्षिक प्रतिवेदन सौंपा गया। इसमें पीएससी ने अपनी कई उपलब्धियों का जिक्र किया है।
पीएससी ने प्रतिवेदन में यह भी जिक्र किया है कि इस दौरान राज्य सेवा परीक्षा एवं राज्य वन सेवा परीक्षा 2023, 2024 और 2025 की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई। वहीं 2023 और 2024 की मुख्य परीक्षा भी आयोजित की
गई। इन दोनों परीक्षाओं के इंटरव्यू भी हो चुके हैं, जबकि 2024 की चयन सूची भी जारी हो चुकी है। 6 हजार 260 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए भी बुलाया।
पीएससी ने इसमें बताया है कि राज्य पात्रता परीक्षा का आयोजन भी किया गया। पीएससी की तरफ से अध्यक्ष डॉ. राजेशलाल मेहरा, सदस्य डॉ. नरेन्द्र कोष्ठी, सचिव राखी सहाय और परीक्षा नियंत्रक डॉ. वी. के. गुप्ता मौजूद रहे। डॉ. मेहरा ने बताया कि आयोग लगातार इंटरव्यू व चयन सूची जारी करने का सिलसिला चल रहा है। ई-न्यूज लेटर संवदिया का भी प्रकाशन किया गया। पहली बार विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के गोपनीय कार्य के लिए विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित करने के लिए पोर्टल शुरू किया गया। उत्तर पुस्तिकाओं को स्कैनिंग कर ऑन स्क्रीन मार्किंग के जरिये मूल्यांकन किया जा रहा है।
राज्य सेवा – 2025 पर संकट, 3550 पदों के इंटरव्यू पेंडिंग
पीएससी के लिए 2024- 2025 की चुनौतियां 2026 में भी बरकरार रहने वाली हैं, क्योंकि अभी भी पिछली परीक्षाओं के 3550 से ज्यादा पदों के इंटरव्यू पेंडिंग हैं। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर 2022 की परीक्षा में 34 में से दो विषयों जूलॉजी के 115 व केमेस्ट्री के 160 पदों के इंटरव्यू होना हैं। लाइब्रेरियन व स्पोर्ट्स ऑफिसर के 255 पदों के इंटरव्यू की तो तारीख ही
आना बाकी है। वहीं मेडिकल ऑफिसर भर्ती के 890 पदों के इंटरव्यू एक।साल देरी से चल रहे हैं। यह दिसंबर में संभावित हैं। इसके अलावा सबसे बड़ी चुनौती राज्य सेवा 2025 की मुख्य परीक्षा करवाने, इंटरव्यू लेकर चयन सूची जारी करने की है। इसमें 158 पद हैं। यह परीक्षा 9 जून से होना थी, लेकिन मामला कोर्ट में है, वहां से अनुमति मिलने के बाद मुख्य परीक्षा का रास्ता साफ होगा। 2024 की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में 23 विषयों व लाइब्रेरियन स्पार्ट्स ऑफिसर मिलाकर 1900 से ज्यादा पद हैं। इसके इंटरव्यू भी अभी पेंडिंग है। इसी तरह स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम के भी
23 पदों के इंटरव्यू की तारीख का इंतजार है। इस तरह कुल साढ़े 3500 से ज्यादा पदों के इंटरव्यू वेटिंग में हैं, जबकि 2023 की मुख्य परीक्षा व रिजल्ट में एक साल की देरी हुई। चयन सूची भी दो माह से कोर्ट में अटकी थी। अब जारी होगी।
जिन 10 से ज्यादा परीक्षाओं के मामले कोर्ट पहुंचे, उनमें ज्यादातर पीएससी के पक्ष में गए पीएससी ने इस एक साल में कई महत्वपूर्ण काम भी किए। इनमें सबसे अहम यह रहा कि जिन 10 से ज्यादा परीक्षाओं के मामले कोर्ट में पहुंचे, उनमें से ज्यादातर पीएससी के पक्ष में गए राज्य सेवा परीक्षा 2019 सहित कुछ मामले तो सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचे, यह भी पीएससी के पक्ष में गए। इसके साथ ही पीएससी ने पिछले दो साल तक।की सभी पेंडिंग परीक्षाएं करवा ली हैं। फिलहाल एक भी पुरानी परीक्षा पेंडिंग नहीं है। फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर जैसी अहम मानी जाने वाली परीक्षा भी 14 दिसंबर को होने जा रही है। इसके साथ ही पीएससी ने एक साल (2025) में राज्य सेवा परीक्षा 2022 व राज्य सेवा 2024 की फाइनल।चयन सूची भी जारी की। पीएससी ने 500 एक्सपर्ट को जोड़ा और परचों में होने वाली गलतियों पर अंकुश
लगा दिया।
■■■■














+91-94068 22273 
