UPSC : जनवरी से आवेदन शुरू, मई में प्रिलिम्स परीक्षा|MPPSC 2023 का फाइनल रिजल्ट शीघ्र|वर्ग-1 शिक्षक भर्ती परीक्षा सूची ! |स्पोर्ट्स ऑफिसर के साक्षात्कार 4 दिसंबर से | JEE MSIN 2026 आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर.
UPSC : जनवरी से आवेदन शुरू, मई में प्रिलिम्स परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2026 का नोटिफिकेशन 14 जनवरी को जारी करेगा प्रिलिम्स 24 मई को और मेन्स 21 अगस्त से शुरू होगी। जानकारों के अनुसार, तैयारी के इस दौर में वैकल्पिक विषय अहम भूमिका
निभाता है। UPSC 2024 के नतीजों ने इसकी अहमियत एक बार फिर साबित की है। इस बार AIR-1 शक्ति दुबे और AIR-2 हर्षिता गोयल ने पॉलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशन (PASUR) चुना, जबकि AIR-3 डोगरे अर्चित पराम ने फिलॉसफी और AIR-4 शह मार्गी चिरा व AIR-5 आकाश गर्ग ने सोशियोलॉजी को वैकल्पिक विषय बनाया विशेषज्ञों के अनुसार, हर साल के ट्रेंड में PSIR, सोशियलॉजी और एंथ्रोपोलॉजी टॉपर्स की पहली पसंद बने रहते हैं।
टॉपर्स का विषय चयन
टॉपर्स के अनुसार,
वैकल्पिक विषय चुनने में ये बातें सबसे अहम होती है-
• रुचि और समझ
जिस विषय में दिलचस्पी हो उसी में बेहतर प्रदर्शन संभव है।
• सिलेबस छोटा और व्यवस्थित
सिलेबस वाले विषय से तैयारी आसान होती है।
• प्राध्ययन सामग्री की उपलब्धत
जिन विषयों की कितमें औरसइस आसानी से मिलें, वे लोकप्रिय होते हैं।
• जनरल स्टडीज से ओवर लैप
ऐसे विषय फायदेमंद होते हैं जिनका कुछ हिस्सा [CS] पेपर में भी आता हो जैसे PSUR इतिहास, सोशियोलॉजी)।
• पिछले टॉपर्स का प्रभाव
कई छात्र उन्हीं विषयों की ओर झुकते हैं जिनसे पहले के टॉपर्स सफल हुए हो।


■■■■







■■■■














+91-94068 22273 
