क्लैट के अलावा इन 6 परीक्षाओं से भी बनाएं लॉ करियर
लॉ के क्षेत्र में जाने के लिए ये हैं प्रमुख सरकारी और निजी प्रवेश परीक्षाएँ…
क्लैट (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) 2026 की परीक्षा 7 दिसंबर को आयोजित होगी। इससे देश की 25 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में दाखिला मिलता है। हर साल करीब 60 से 75 हजार छात्र इसमें शामिल होते हैं, जबकि सीटें लगभग 5,790 ही हैं। यहाँ स्नातक की एक साल की फीस करीब 3 से 4 लाख रुपए होती है। इसी वजह से छात्र क्लैट के साथ AILET, CUET जैसी परीक्षाओं की भी तैयारी करते हैं। खास बात यह है कि क्लैट का पी.जी. स्कोर कई सरकारी संस्थानों में भी मान्य है जैसे कोल इंडिया, ऑयल इंडिया और भारतीय सेना में जज एडवोकेट जनरल की भर्ती के लिए। इंडिया इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लीगल एजुकेशन एंड रिसर्च (IIULER) गोवा, बार काउंसिल ऑफ इंडिया ट्रस्ट द्वारा स्थापित एकमात्र लॉ यूनिवर्सिटी है। यहाँ भी क्लैट स्कोर के आधार पर प्रवेश मिलता है।
1. ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) कंडक्टिंग बॉडी: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली परीक्षा की तारीख: 14 दिसंबर दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक | कोर्स: बी.ए. एलएल.बी (Hons.), एलएल.एम., पीएच.डी खासियत: यह परीक्षा क्लैट से अलग है। स्कोर स्वीकार नहीं करता है। यह ऑनलाइन मोड में होती है।
• क्यों दें: एनएलयू दिल्ली देश की टॉप तीन लॉ यूनिवर्सिटीज में गिनी जाती हैं। यहाँ बीए एलएलबी में 110 सीटें हैं।
2. नरसी मोनजी लॉ एप्टीट्यूड टेस्ट ,कंडक्टिंग बॉडी: नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (NMIMS) कॉलेज: NMIMS मुंबई, इंदौर, बेंगलुरु, हैदराबाद, चंडीगढ़ है। आवेदन: दिसंबर में शुरू होंगे। मार्च में परीक्षा होगी। कोर्स: बी.ए. एलएल.बी (Hons.), बी.बी.ए. एलएल.बी (Hons.) • क्यों दें: संस्थान इंटरनेशनल एक्सपोजर व आधुनिक कोर्स के लिए जाना जाता है। कॉर्पोरेट लॉ के लिए यह अच्छा विकल्प है।
3. सिम्बायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट| कंडक्टिंग बॉडी: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (SIU)| कॉलेज: SLS पुणे, नोएडा, हैदराबाद,नागपुर| आवेदन: 30 नवंबर तक करें। परीक्षा: 20 और 28 दिसंबर को होगी। कोर्स: बीए और बीबीए एलएलबी • क्यों दें: सिम्बायोसिस लॉ स्कूल देश के सबसे अच्छे प्राइवेट कॉलेजों में से हैं।यहाँ का इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्टडी फैसिलिटी और प्लेसमेंट ही इसे छात्रों की पसंद बनाती है।
4. MH कॉमन एंट्रेंस टेस्ट लॉ | कंडक्टिंग बॉडी: महाराष्ट्र स्टेट CET सेल| कोर्स: 3 और 5 साल के प्रोग्राम होता है।कॉलेज: GLC मुंबई, ILS पुणे, राज्य के अन्य सरकारी कॉलेज में प्रवेश मिलता है। आवेदन: दिसंबर में शुरू होंगे। परीक्षा: अप्रैल में रहेगी। • क्यों दें: कम फीस और अच्छे प्लेसमेंट के कारण यह परीक्षा उन छात्रों के लिए बेहतर है,जो सरकारी कॉलेजों में वैल्यू-बेस्ड लॉ एजुकेशन चाहते हैं।
5. मेघालय यूजी एडमिशन टेस्ट| कंडक्टिंग बॉडी: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मेघालय। कोर्स: बीए, बीबीए और बीएएलएलबी पैटर्न। इसमें 100 अंकों के प्रश्न होते हैं, जिनमें लीगल एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग, करंट अफेयर्स, मैथ्स, जनरल स्टडीज, इंग्लिश शामिल हैं। • क्यों दें: यह परीक्षा क्लैट से अलग है। NLU मेघालय में 5 साल के कोर्स की फीस कुल 22,75,000 रुपए है।
6. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट| कॉलेज: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) और अन्य सेंट्रल यूनिवर्सिटीज शामिल हैं। मोड: ऑनलाइन (सीबीसीटी)
आवेदन: मार्च में होंगे। परीक्षा मई में होगी। कोर्स: यहां बीए एलएलबी प्रोग्राम है।
• क्यों दें: कई सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लॉ कोर्स में एडमिशन इस परीक्षा के जरिए होता है। यानी अब एक ही परीक्षा से कई बड़े संस्थानों में प्रवेश का मौका है।