स्ट्रे वैकंसी राउंड का परिणाम जारी : बीडीएस और बीएबीएसी नर्सिंग की सीटें ही खाली
स्ट्रे वैकंसी राउंड का परिणाम जारी : बीडीएस और बीएबीएसी नर्सिंग की सीटें ही खाली
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट यूजी के स्ट्रे वैकंसी राउंड का परिणाम जारी कर दिया है। इस राउंड के बाद सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों की एमबीबीएस सीटें भर गई हैं। अब मात्र बीडीएस और बीएबीएसी नर्सिंग की सीटें ही खाली हैं। ऐसे में इन सीटों को भरने के लिए स्पेशल स्ट्रे वैकंसी राउंड होगा। स्ट्रे राउंड से पहले एमबीबीएस की 802, बीडीएस की 325 और बीएबीएसी नर्सिंग की 95 सीटें खाली थीं। अब बीएबीएसी नर्सिंग की 34 और बीडीएस की 69 सीटें ही बची हैं। अब
एमबीबीएस की सीटों पर तभी एडमिशन मिल पाएगा, जब छात्रnआवंटित सीटों पर रिपोर्टिंग ही नहींnकरें। स्पेशल स्ट्रे वैकंसी राउंड के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन करवा फिर से फीस भरनी पड़ सकती है।
एमएस संस्थानों में मदुरै रही छात्रों की आखिरी चॉइस
एमएस संस्थानों में एमएस मदुरै कैंडिडेट्स की सबसे आखिरी चॉइस रही। यानी छात्रों ने इस संस्थान में कम रुचि ही दिखाई है दूसरी ओर, दिल्ली,जोधुपर और भोपाल की सीटें शुरूआती राउंड में ही भर गई थी। ऑल इंडिया कोटे में नागालैंड मेडिकल कॉलेज कोहिमा, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज संगारेडी सहित अन्य कॉलेजों में छात्रों की अधिक दिलचस्पी नजर नहीं आई।
55 हजार रैंक पर मिला बीडीएस में एडमिशन
नीट यूजी की काउंसलिंग के तहत मेडिकल कॉलेज की 85 फीसदी सीटों पर संबंधित राज्य के छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। वहीं 15 प्रतिशत सीटों पर किसी भी राज्य के छात्र अपनी रैक के अनुसार एडमिशन ले सकते हैं। यह काउंसलिंग मेडिकल कॉलेजों की 15 प्रतिशत सीटों पर दाखिले के लिए आयोजित की जा रही है। उधर, ऑल इंडिया
कोटे की बीडीएस सीटों में जनरल केटेगरी की क्लोज़िंग रैक 55845, ईडब्ल्यूएस 61023, ओबीसी 57481, एससी 204162 एवं एसटी केटेगरी में 263071 रही। 85 प्रतिशत सीटों पर संबंधित राज्य अपनी-अपनी काउंसलिंग करवा रहे हैं।


■■■■














+91-94068 22273 
