जेईई मेन 2026 के लिए एक और दो दिसंबर को आवेदन में हो सकेंगे सुधार|जेईई मेन: आधार कार्ड व 10वीं की मार्कशीट के नाम में अंतर होने से स्टूडेंट्स की उम्मीदवारी रद्द नहीं होगी|10वीं के दूसरे सेशन में अधिकतम 3 पेपर का मौका.
जेईई मेन: आधार कार्ड व 10वीं की मार्कशीट के नाम में अंतर होने से स्टूडेंट्स की उम्मीदवारी रद्द नहीं होगी
जेईई मेन 2026 के लिए एक और दो दिसंबर को आवेदन में हो सकेंगे सुधार
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। 27 नवंबर तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। एनटीए ने ऑनलाइन आवेदन में सुधार को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
ऑनलाइन आवेदन में हुई गलतियों के लिए करेक्शन के लिए लिंक एक व दो दिसंबर को ओपन रहेगा। दो दिसंबर रात 11:50 बजे तक सुधार किए जा सकेंगे। सुधार के दौरान छात्र-छात्राएँ मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, वर्तमान और स्थाई पता, इमरजेंसी कॉन्टैक्ट डिटेल्स और फोटोग्राफ में करेक्शन नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा अपने नाम, पिता के नाम, माता का नाम, कक्षा 10वीं, 12वीं, पेन कार्ड की डिटेल्स, एग्जामिनेशन सिटी, परीक्षाnका माध्यम, जन्म दिनांक, जेंडर,कैटेगरी, सब कैटेगरी, हस्ताक्षर और प्रश्नपत्र के विषय में बदलाव कर.सकते हैं। करेक्शन करने का मौका एक बार दिया जायेगा, यदि करेक्शन करके फ्रीज कर दिया जाता है तो उसमें समय रहने के बावजूद दोबारा करेक्शन नहीं.किये जा सकेंगे। सुधार के बाद छात्र-छात्राएँ अपना नया कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर करेक्शन की पुष्टि कर सकते हैं।
कैलकुलेटर के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध
जेईई मेन 2026 के दौरान किसी भी प्रकार का कैलकुलेटर उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी। पहले जारी सूचना बुलेटिन में ऑन-स्क्रीन स्टेंडर्ड कैलकुलेटर उपलब्ध कराने का उल्लेख एक टाइपोग्राफिकल त्रुटि माना गया है। इस वर्ष परीक्षा केंद्र शहरों की संख्या 284 से बढ़ाकर 323 कर दी गयी है।.एक बार परीक्षा शहर या केंद्र आवंटित हो जाने के बाद इसे किसी भी स्थिति में बदला नहीं जा सकेगा। एनटीए के अनुसार, उम्मीदवार चाहें तो एक या दोनों सत्रों में उपस्थित हो सकते हैं।.यदि अभ्यर्थी दोनों सत्रों में परीक्षा देते हैं, तो रैक तैयार करने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कोर को माना जायेगा। सीबीएसई ने सभी संबद्ध स्कूलों को निर्देश दिया है कि जेईई मेन 2026 के इच्छुक विद्यार्थियों को कक्षा 11वीं का रजिस्ट्रेशन नंबर उपलब्ध कराएं। यह नंबर आवेदन पत्र में अनिवार्य होगा और 17 फरवरी से नौ अप्रैल तक होने वाली सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा से टकराव रोकने में मदद करेगा। अब तक नौ लाख 50 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। बिहार से करीब 53 हजार से अधिक आवेदन आये हैं।
**********
जेईई मेन: आधार कार्ड व 10वीं की मार्कशीट के नाम में अंतर होने से स्टूडेंट्स की उम्मीदवारी रद्द नहीं होगी
फॉर्म में करेक्शन का मौका 1 से 2 दिसंबर तक, किसी भी हाल में एनटीए स्थगित नहीं करेगा परीक्षा लाइव फोटो नहीं मिलने पर पहले तस्वीर का रिव्यू करेगा एनटीए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन 2026 देने वाले छात्रों के लिए एफएक्यू जारी कर दिए हैं। जेईई मेन की फॉर्म फिलिंग जारी है। जो कि 27 नवंबर तक चलेगी। उधर, एनटीए ने फॉर्म में करेक्शन को लेकर एक नोटिस जारी किया है। छात्रों को एक दिसंबर से लेकर दो दिसंबर रात 11:50 बजे तक फॉर्म में करेक्शन का अवसर दिया जाएगा। इस साल मेन देने वालों की संख्या 13 लाख से अधिक हो सकती है। छात्रों को सबसे ज़्यादा असमंजस आधार कार्ड और मार्कशीट में दी गई डिटेल को लेकर है। कैटगरी सर्टिफिकेट को अपलोड करने को लेकर भी छात्र संशय में हैं। आइए जानते हैं एनटीए की ओर से दिए गए प्रमुख सवालों के उत्तर।
Q. जेईई की तारीख अन्य किसी परीक्षा से क्लैश होने की स्थिति में एनटीए क्या कदम उठाएगा?
A. ऐसी स्थिति में एनटीए परीक्षा का दिन व स्लॉट नहीं बदलेगा। छात्र पर निर्भर करेगा कि वह कौनसा एग्जाम देना चाहता है।
Q. छात्रा के आधार कार्ड और 10वीं की मार्कशीट में फर्क होने से क्या फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा?
A. मार्कशीट व आधार में नाम का अंतर होने से उम्मीदवार.प्रभावीत नहीं होगी।
Q. क्या लाइव फोटो और आधार की फोटो का मिलान नहीं होने पर.फॉर्म रद्द होगा?
A. एनटीए पहले दोनों फोटो रिव्यू करेगा। बड़ी त्रुटि होने पर छात्र को ई-मेल व टेक्स्ट मैसेज के जरिए सूचित किया जाएगा।
Q. क्या डिजिटल लॉकर के सर्टिफिकेट.फॉर्म फिलिंग में मान्य होंगे?
A. जी हां। डिजिटल लॉकर में मौजूद.सर्टिफिकेट को फॉर्म फिलिंग के समयmअपलोड किया जा सकता है। यह मान्य है। डिजी लॉकर के सर्टिफिकेट को एनटीए अधिकृत मानता है।
Q. आधार के वैरीफिकेशन के दौरान छात्र को ओटीपी नहीं मिलने पर क्या होगा?
A. ओटीपी आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है। उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर सक्रिय हो।
Q. जेईई मेन के दोनों सेशन के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा?
A. छात्रों को जेईई के दोनों सेशन के लिए अलग-अलग आवेदन ही करने होंगे। अभी सेशन-1 की ही फॉर्म फिलिंग चल रही है। दूसरे सेशन की फॉर्म फिलिंग की तारीखें बाद में जारी की जाएंगी।
Q. क्या परीक्षा में कैलकुलेटर उपयोग करने की इजाजत होगी?
A. एनटीए अब यह स्पष्ट कर रहा है कि छात्र किसी भी प्रकार का कैलकुलेटर एग्जाम हाल में नहीं ले जा सकेंगे।
Q. क्या कैटगरी सर्टिफिकेट अपलोड करना अनिवार्य है?
A. यह अनिवार्य नहीं है। छात्र को सर्टिफिकेट नंबर, इसे जारीmकिए जाने की तारीख और जारी करने वाले अधिकारी की ही जानकारी भरनी होगी।
Q. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में दिक्कत आ तो क्या करें।
A. परेशानी आने पर या 011-40759000 या 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं। jcemain@nta.ac.in पर मेल भेजा जा सकता है।
—————-













+91-94068 22273 
