VACANCIES: बैंकिंग रिक्रूटमेंट : IBPS क्लर्क: 15701 पदों पर होगी भर्ती,•एमपी में 203 और राजस्थान में 14 पद बढ़ाए, कम रह सकता है कट ऑफ| प्राइमरी टीचर भर्ती 13421 पदों पर |क्लैट 2026 : 7 दिसंबर|होमगार्ड : 41421पदों पर भर्ती.

बैंकिंग रिक्रूटमेंट : IBPS क्लर्क: 15701 पदों पर होगी भर्ती,
•एमपी में 203 और राजस्थान में 14 पद बढ़ाए, कम रह सकता है कट ऑफ
बैंकिंग की सबसे बड़ी परीक्षाओं में शामिल कस्टमर सर्विस एसोसिएट (क्लर्क) के पदों में बढ़ोत्तरी की है । इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन की ओर से पहले क्लर्क के करीब 13533 पोस्ट पर भर्ती की जानी थी। अब कुल 15701 पदों पर भर्ती की जाएगी। हाल ही में आईबीपीएस ने भर्ती से संबंधित सर्कुलर को रिवाइज किया है। पद बढ़ने से क्लर्क परीक्षा की कट ऑफ कम हो सकता है। अब मध्यप्रदेश में 203 और राजस्थान में 14 पद बढ़ाए गए हैं। आईबीपीएस की ओर से प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। स्टेट वाइज कट ऑफ और डिटेल्ड स्कोरकार्ड थोड़े दिनों में जारी किए जाएंगे। प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन चार, पांच और 11 अक्टूबर 2025 को हुआ था अब मेंस 29 नवंबर को प्रस्तावित है।
ऐसा रहेगा IBPS मेंस का पैटर्न
मेंस में 190 सवाल आएंगे। पेपर कुल 200 अंकों का होगा। पेपर में जनरल/फाइनेशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, रीजनिंग एबिलिटी, कंप्यूटर एप्टीट्यूट और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड आदि से सवाल पूछे जाएंगे, नेगेटिव मार्किंग भी रहेगी। प्रीलिम्स के मार्क्स मेन में काउंट नहीं होंगे सिर्फ मेन के मार्क्स से फाइनल मेरिट बनेगी।
मेंस के बाद होगा लैंग्वेज टेस्ट
मेंस क्लिनर करने के बाद लैंग्वेज प्रोफिसिएंसी टेस्ट(एलपीटी) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। कोई इंटरव्यू नहीं होगा। इसके बाद प्रोविजनल अलॉटमेंट मतलब 11 पार्टिसिपेटिंग बैंकों में से एक में पोस्टिंग होगी। सिलेक्शन होने पर कस्टमर सर्विस एसोसिएट के तौर पर जॉब लगेगी।
औसतन दस लाख उम्मीदवार हर साल यह परीक्षा देते हैं। इसके बाद आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर की परीक्षा में सबसे अधिक छात्र बैठते हैं।





■■■■













+91-94068 22273 
