इं​जीनिय​रिंग​ एडमिशन 2026: JEE के अलावा 10 एग्जाम, करीब 99 हजार सीटों पर दाखिला

2026 में इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की शुरुआत JEE मेन के साथ होगी। जेईई मेन के स्कोर के आधार पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सहित IIT और जीएफटीाई में एडमिशन मिलता है। जेईई के अलावा भी ऐसे 10 बड़े इंजीनियरिंग एग्जाम होते हैं, जिनकी लगभग 99,317 सीटों पर बी.टेक कोर्स में एडमिशन मिलता है। 12वीं साइंस के स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इनकी प्रवेश प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न और संस्थानों के सबसे पॉपुलर कोर्सेज –

16 मार्च तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा अप्रैल में होगी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बिटसेट के स्कोर पर स्टूडेंट्स को पिलानी, गोवा और हैदराबाद का कैंपस मिलता है। आवेदन की आखिरी तारीख 16 मार्च। परीक्षा अप्रैल में होगी। इसमें 4,020 सीटें हैं।

• परीक्षा पैटर्न: ऑनलाइन मोड में MCQ आते 130 सवाल आते हैं। फिजिक्स-केमिस्ट्री में बायो/मैथ्स के 40, लॉजिकल रीजनिंग के इंग्लिश के 10 सवाल आते हैं।
■■

VITEEE कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है। इसके स्कोर से हो बीटेक में एडमिशन मिलता है। आवेदन 31 मार्च तक किए जा सकता है। परीक्षा 28 अप्रैल से तीन मार्च जाते हैं। VIT के चार कॉलेजों में करीब 10 हजार इंजीनियरिंग सीटें हैं।

परीक्षा पैटर्न- परीक्षा online mod में । 125 ऑब्जेक्टिव प्रश्न। ढाई घंटे का समय । फिजिक्स, केमेस्ट्री और मेथ्स के साथ अंग्रेजी व एप्टीट्यूड के प्रश्न भी रहते हैं ।
■■

तीन फेज में परीक्षा, फेज -1 के आवेदन 16 अप्रैल तक यह परीक्षा तीन फेज में होती है। पहले फेज के आवेदन 16 अप्रैल तक कर सकते हैं। परीक्षा 23 से 28 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। SRM में करीब 12,071 इंजीनियरिंग सीटें हैं।

• परीक्षा पैटर्न: परीक्षा में 130 सवाल पूछे जाते हैं। इन्हें हल करने के लिए ढाई घंटे का समय मिलता है। सही उत्तर के लिए लिए 1 अंक मिलता है।
■■

जनवरी में शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया । महाराष्ट्र के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में प्रवेश मिलता है। आवेदन प्रक्रिया दिसंबर अंत या फिर जनवरी की शुरुआत होती है। इसमें करीब 18,600 ऑल इंडिया कोटे की सीटें हैं।

• परीक्षा पैटर्न: इस परीक्षा में पीसीएम के कुल 150 सवाल होते हैं। महाराष्ट्र में करीब 120 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज हैं।

राज्यों के इंजीनियरिंग टेस्ट में स्थानीय छात्रों को प्राथमिकता दी जाती है, लेकिन छात्र ऑल इंडिया कोटे से प्रवेश ले सकते हैं। आमयमून इन राज्यों में 15% ऑल इंडिया कोटा होता है। यानी इन सीटों पर बाहरी राज्य के छात्र दाखिला पा सकते हैं।

परीक्षा सीटें
COMEDK-  26,000
MET- 2,590
CGPET. – 16,006
KEAM. – 35,000
WBJEE. – 40,000
KIITEE-  3,000

नोट: सीटों की संख्या संभावित है। इस साल की सीट मैट्रिक्स आना बाकी है।
■■■■

You may also like...