MPPSC : 11 जनवरी को होने वाली सेट स्थगित की, कब होगी, इस पर सस्पेंस !
MPPSC : 11 जनवरी को होने वाली सेट स्थगित की, कब होगी, इस पर सस्पेंस !
एमपी-पीएससी ने 11 जनवरी को होने वाली सेट (स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट) स्थगित कर दी है। इसकी को वजह नहीं बताई गई है। सिर्फ यह कहा है कि यह परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। अचानक परीक्षा स्थगित होने से अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है। हालांकि, इसी दिन केंद्रीय एजेंसी की दो महत्वपूर्ण परीक्षाएं होने के कारण पीएससी ने सेट स्थगित की है।
अभ्यर्थियों ने भी इसकी मांग की थी। यह परीक्षा इसलिए अहम मानी जा रही थी, क्योंकि बहुत जल्द असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की भी वैकेंसी आने वाली है। तीन चरणों में यह परीक्षा होगी और शेड्यूल भी आ चुका है। ऐसे में जो अभ्यर्थी सेट क्वालफाईफ करेंगे, उन्हें असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में अतिरिक्त वेटेज मिलेगा। लेकिन सेट स्थगित होने से अभ्यर्थियों में नाराजगी है।
पीएससी ने बिना वजह बताए परीक्षा क्यों कर स्थगित कर दी है। जबकि इस परीक्षा के लिए रिकॉर्ड 1 लाख 46 हजार आवेदन आए थे। प्रदेशभर के 12 संभागीय मुख्यालयों पर यह परीक्षा आयोजित की जाने वाली थी। अब यह परीक्षा दोबारा कब होगी, इसे लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इससे अभ्यर्थियों में सस्पेंस और गहरा गया है।
इन विषयों के लिए होना थी सेट
सेट इस बार योग, शारीरिक शिक्षा, संस्कृत विषय (ज्योति प्राच्य, साहित्य, व्याकरण, धर्म), उर्दू तथा पृथ्वी, वायु मंडलीय महासागर, गणितीय विज्ञान, मनोविज्ञान, मराठी, संगणक विज्ञान एवं अनुप्रयोग, लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइन्स, चित्रकला और ग्रह विज्ञान सहित कुल 31 विषयों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाना थी।
तेजी से बढ़ रहे हैं सेट देने वाले
सेट देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले साल 1 लाख 21 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस बार संख्या उसकी तुलना में 25 हजार ज्यादा थी। 2023 में तो सेट नहीं हुई, लेकिन 2022 में यह संख्या 1 लाख 2567 थी। सूत्रों के अनुसार 11 जनवरी, 2026 को हो केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) और नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) की संयुक्तभर्ती परीक्षा (टीयर-1) प्रस्तावित है। इसलिए सेट परीक्षा को स्थगित किया है।
सेट क्यों है इतनी महत्वपूर्ण
क्योंकि चौथी बार आ रही है असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकसी सेट इतनी ज्यादा महत्वपूर्ण इसलिए है, क्योंकि
पीएससी लगातार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा भी आयोजित कर रहा है। सेट क्वालफाईअभ्यर्थियों को उसका फायदा मिलता है। पीएससी ने 2022 में 34 विषय के 1669 पदों की सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। 2024 की सहायक प्राध्यापक भर्ती में 23 विषयों के 1918 पद हैं। उसमें भी सेट क्वालफाई अभ्यर्थियों को मौका मिला। 2025 मेंभी पीएससी दो विषयों संस्कृत व कंप्यूटर साइं के 88 पदों के लिए वैकसी निकाल चुका है, जबकि अगली वैकसी 30 दिसंबर को आने कीसंभावना है। इसकी एग्जाम तीन चरणों में 2026 में होगी। उसका भी विस्तृत शेड्यूल आ चुका है। सिर्फ विषय और पद की संख्या आना बाकी है जो विज्ञापन के साथ ही जारी होगी। जो सेट अब होगी, उसके क्वालफाई अभ्यर्थी इस असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

■■■■














+91-94068 22273 
