BARC: एटॉमिक एनर्जी क्षेत्र में मौका, 74 हजार मासिक स्टाइपेंड

BARC: एटॉमिक एनर्जी क्षेत्र में मौका, 74 हजार मासिक स्टाइपेंड

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) ग्रुप – A सर्विसेज के लिए साइंटिफिक ऑफिसर्स की भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और साइंस पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सिलेक्शन के बाद ग्रेजुएट्स को ओरिएंटेशन कोर्स फॉर इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स (OCES) की ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं पोस्ट ग्रेजुएट्स को DAE फैलोशिप स्कीम (DGFS) के तहत दो साल का फैलोशिप प्रोग्राम ऑफर किया जाएगा। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को एटॉमिक एनर्जी सेक्टर और भारत सरकार के विभिन्नपब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स (PSU) में नियुक्त किया जाएगा।

ये रहेगी आवेदन फीस सामान्य और OBC

उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। महिलाओं, SC/ST और दिव्यांग उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 21 जनवरी तक किया जा सकता है। हर साल औसतन दो लाख से अधिक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करते हैं।

किताबों के लिए मिलेंगे 30 हजार रुपए

उम्मीदवारों को 74,000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा। 30,000 रुपए का किताब भत्ता और हॉस्टल सुविधा भी दी जाएगी। नियुक्ति के बाद साइंटिफिक ऑफिसर (लेवल-10) के रूप में 56,100 रुपए मूल वेतन मिलेगा। सभी भत्तों को मिलाकर करीब 1,35,000 रुपए प्रतिमाह सैलरी होगी। DGPFS फैलो को MTech ट्यूशन फीस, कंटिजेंसी ग्रांट और प्रोजेक्ट खर्च भी मिलेगा।

बीटेक और एमएससी में 60% अंक जरूरी

बीटेक या एमटेक छात्र आवेदन कर सकते हैं। इंजीनियरिंग में केमिकल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स,
इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, मैकेनिकल और मेटलर्जिकल ब्रांच वाले पात्र हैं। न्यूनतम 60% अंक जरूरी है। फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोसाइंसेज, जियोलॉजी और जियोफिजिक्स में MSc या इंटीग्रेटेड MSc उम्मीदवार पात्र हैं।

सामान्य वर्ग की आयु सीमा 26 साल रहेगी

सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु 26 वर्ष (1 अगस्त 2026 तक) होनी चाहिए। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 29 वर्ष और एससी व एसटी के लिए आयु सीमा 31 वर्ष तय की गई है।

■■■■

You may also like...