टेरिटोरियल आर्मी में करिअर का रास्ता
by
Exam Guider
·
January 15, 2026
टेरिटोरियल आर्मी के जरिए भी सेना में करिअर का रास्ता
सेना में करिअर का मतलब सिर्फ फुल-टाइम सैनिक बनना नहीं है। टेरिटोरियल आर्मी के जरिए युवा अपनी नागरिक नौकरी के साथ देश की सेवा कर सकते हैं। यह सेना का हिस्सा है और आपात स्थिति व सुरक्षा जरूरतों में सहयोग देती है। इसमें प्रोफेशनल्स, प्राइवेट और सरकारी कर्मचारी, पुरुष व महिला, दोनों आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए परीक्षा साल में दो बार होती है। पहली फरवरी में और दूसरी जुलाई या अगस्त में आयोजित की जाती है।
ग्रेजुएट या किसी रोजगार में या प्रोफेशन में होना अनिवार्य है। • आयु सीमा 18 से 42 वर्ष है।
■ इसमें दोनों तरह के पद हैं – जूनियर कमीशंड ऑफिसर और अधिकारी। जेसीओ के लिए सोल्जर (जनरल ड्यूटी, कुक आदि) जैसे पद हैं और अधिकारी लेफ्टिनेंट जैसे रैंक से होती है। चयन प्रक्रिया में चार चरण शामिल
• सबसे पहले कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होती है।
• परीक्षा में रीजनिंग, गणित, जनरल नॉलेज और अंग्रेजी सेnकुल 100 प्रश्न होते हैं।
• सफल होने पर 5 दिन के SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। • SSB में उम्मीदवार की मानसिक क्षमता, नेतृत्व गुण, निर्णय लेने की योग्यता और दबाव में काम करने की क्षमता परखी जाती है।
• अंतिम दो चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट आयोजित होता है। • चयन के बाद अधिकारी को आवश्यकता के अनुसार ट्रेनिंग और तैनाती दी जाती है। वेतन 56,100 से 1,77,500 रुपए तक है, जो सेवा या ट्रेनिंग अवधि के दौरान मिलता है।
प्रोफेशनल को भारतीय सेना में जाने के प्रमुख रास्ते
1. डॉक्टर | आर्मी मेडिकल कॉर्प्स
इसमें डॉक्टर मेडिकल ऑफिसर के रूप में सेवा देते हैं। इनका काम सेना के जवानों और उनके परिवारों को चिकित्सा सेवाएं देना होता है।
पात्रता: AFMC (आर्ल्ड मेडिकल कॉलेज), पुणे या किसी मान्यता प्राप्त सिविल मेडिकल कॉलेज से
MBBS वाले। चयन प्रक्रिया: शॉर्टलिस्टिंग, एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षा ।
पद: मेडिकल ऑफिसर (कमीशंड ऑफिसर)
2. वकालत | जज एडवोकेट जनरल
जज एडवोकेट जनरल सेना की लीगल ब्रांच है। इससे कानून की पढ़ाई करने वाले सेना में कमीशंड ऑफिसर बनते हैं और सैन्य कानून के मामले संभालते हैं। पात्रता: न्यूनतम 55% अंक के साथ LLB डिग्री।
शर्त: बार काउंसिल ऑफ इंडिया या संबंधित स्टेट बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।
चयन प्रक्रिया: शॉर्टलिस्टिंग, SSB इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षा होती है। बैंकर चयन होने पर लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशन होते हैं।
3. डेंटिस्ट | आर्मी डेंटल कॉर्स
इसमें डेंटल प्रोफेशनल्स को अधिकारी के रूप में भर्ती किया जाता है। इनका काम सेना के जवानों और उनके परिवारों को दंत चिकित्सा सेवाएं देना है।
पात्रता: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डेंटल सर्जरी में • BDS या MDS की डिग्री होना । नीट योग्यता: डेंटल कोर्स के अनुसार नीट क्वालिफिकेशन अनिवार्य होता है। चयन प्रक्रिया: शॉर्टलिस्टिंग, इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षा । पद: डेंटल ऑफिसर (कमीशंड ऑफिसर)
4. अन्य | शॉर्ट सर्विस कमीशन
यह सेना में प्रोफेशनल्स और ग्रेजुएट्स के लिए अधिकारी बनने का एक प्रमुख रास्ता है। इसके तहत सीमित अवधि के लिए कमीशंड ऑफिसर के रूप में सेवा कर सकते हैं। पात्रता: ग्रेजुएशन, CA, CS और इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स एंट्री के प्रकार SSC (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) चयन प्रक्रिया: शॉर्टलिस्टिंग, इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षा ट्रेनिंग: OTA (ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी), चेन्नई सेवा अवधि प्रारंभिक सेवा 10 वर्ष, जो बढ़ सकती है।
■■■■