आकाशगंगाओं के ग्रहों में सभ्यता की खोज
आकाशगंगाओं के ग्रहों में सभ्यता की खोज
अनंत ब्रह्मांड में फैली करोड़ों आकाशगंगाओं में पृथ्वी जैसे करीब 40 अरब ग्रह मौजूद हैं जिनमें जीवन की संभावनाएं हो सकती हैं और उनके साथ संवाद स्थापित करने में दो हजार प्रकाश वर्ष लग जाएंगे.
प्रकाश वर्ष की दूरी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रकाश की किरणों एक लाख 86 हजार प्रति सेकेंड की गति से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचती हैं.
यदि दूरी का यह पैमाना आजमाया जाए तो किसी भी ऐसे ग्रह जहां जीवन की संभावनाएं हों, पृथ्वी से ध्वनि संकेत भेजने में दोगुना समय यानि कि दो हजार प्रकाश वर्ष लग जाएंगे क्योंकि ध्वनि की गति प्रकाश से काफी कम होती है.
हालैंड के ‘खगोल विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान’ (एस्ट्रान) के अध्यक्ष खगोल वैज्ञानिक माइकल गैरेट के अनुसार ब्रह्मांड में हमारे सौरमंडल के बाहर तक देख पाने में सक्षम अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ की शक्तिशाली दूरबीन ‘केप्लर स्पेस टेलीस्कोप’ तथा अत्याधुनिक तकनीक से लैस वेधशालाओं से जुटाए गए आंकड़े बताते हैं कि आकाशगंगाओं में पृथ्वी जैसे करीब 40 अरब ग्रह मौजूद हैं जिनमें जीवन की संभावनाएं हो सकती हैं.
इनमें से कइयों में पृथ्वी से भी ज्यादा उन्नत सभ्यताओं का वास हो सकता है लेकिन इनकी दूरी इतनी ज्यादा है कि इनमें से किसी एक से भी संपर्क बनाने में कई हजार वर्ष लग जाएंगे.
गैरेट के अनुसार यदि ऐसा हुआ तो मानकर चलिए कि हम जिस सभ्यता से संपर्क करने की शुरुआत करेंगे उसके पास हमारा संदेश पहुंचने तक या तो वह सभ्यता खत्म हो चुकी होगी या फिर उसने कोई नया रूप ले लिया होगा, यह भी हो सकता है कि हमारा संदेश पहुंचने तक पृथ्वी पर ही कुछ अनहोनी हो जाए.
वैज्ञानिकों के अनुसार पृथ्वी का उदाहरण देखें तो जैसे ही अनुकूल वातावरण मिलता है जीवन की उत्पत्ति हो जाती है लेकिन एक उन्नत सभ्यता का रूप लेने में लाखों वर्ष लग जाते हैं, दूसरे ग्रहों के साथ भी ऐसा ही हो सकता है.
ऐसे में हम जिस परग्रही सभ्यता से सपंर्क करने की सोचें हो सकता है कि वह अपने शैशवकाल में हो या फिर वह खत्म होने की कगार पर हो.