वैज्ञानिकों की खोज ‘गॉड पार्टिकल’ कर देगी दुनिया को तबाह: स्टीफन हॉकिंस
वैज्ञानिकों की खोज ‘गॉड पार्टिकल’ कर देगी दुनिया को तबाह: स्टीफन हॉकिंस
भौतिकशास्त्री स्टीफन हॉकिंग ने आगाह किया है कि दो साल पहले गॉड पार्टिकल की खोज अब दुनिया के लिए खतरा बन सकती है.
हॉकिंग ने कहा कि वैज्ञानिकों ने जिस मायावी कण गॉड पार्टिकल की खोज की थी, उसमें समूची सृष्टि को तबाह करने की क्षमता है.
एक रिपोर्ट के अनुसार हॉकिंग ने एक नई किताब स्टारमस में लिखा कि अत्यंत उच्च उर्जा स्तर पर हिग्स बोसोन अस्थिर हो सकता है.
इससे प्रलयकारी निर्वात क्षय की शुरूआत हो सकती है, जिससे दिक् और काल ढह जा सकते हैं. उल्लेखनीय है कि इस सृष्टि में हर जो चीज अस्तित्व में है, हिग्स बोसोन उसे रूप और आकार देता है.
हॉकिंग ने बताया कि हिग्स क्षमता की यह चिंताजनक विशिष्टता है कि यह 100 अरब गिगा इलेक्ट्रोन वोल्ट पर अत्यंत स्थिर हो सकती है.
वह कहते हैं, इसका यह अर्थ हो सकता है कि वास्तविक निर्वात का एक बुलबुला प्रकाश की गति से फैलेगा, जिससे सृष्टि प्रलयकारी निर्वात क्षय से गुजरेगा.
हॉकिंग ने आगाह किया कि यह कभी भी हो सकता है और हम उसे आते हुए नहीं देखेंगे.
बहरहाल, उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रलय के निकट भविष्य में होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन उच्च उर्जा में हिग्स के अस्थिर होने के खतरे इतने ज्यादा हैं कि उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.