वीकली वैल्यूएशन: स्वयं सिद्धि होम लर्निंग प्रोग्राम, प्रश्न लाइव हल करेंगे छात्र
वीकली वैल्यूएशन: अभ्यास प्रश्न लाइव हल करेंगे छात्र
मध्यप्रदेश में पहली से 12वीं तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का अब स्कूल शिक्षा विभाग वीकली वैल्यूएशन करेगा। विभाग इसके लिए स्वयं सिद्धि होम लर्निंग प्रोग्राम तैयार किया है। यह चैटबाट है जिसमें वीडियो लायब्री, मैथ्स प्रैक्टिस, वर्डहंट, स्पेलिंग आदि कई बॉट उपलब्ध हैं। विभाग ने इसमें राज्य स्तर से अभ्यास प्रश्नों को प्रति सप्ताह छात्रों की प्रैक्टिस के लिए साझा करना शुरू कर दिया है। अब विभाग ने सभी जिला परियोजना समन्वयकों को कहा है की इसमें जिला, ब्लॉक और स्कूल स्तर पर बहुत कम ध्यान दिया जा रहा है। इसमें शत-प्रतिशत सहभगिता किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। स्वयं सिद्धि होम लर्निंग प्रोग्राम का उपयोग छात्रों को स्कूल में सीखी गई दक्षताओं पर प्रश्नों का अभ्यास करने के लिए डिजिटल मंच देना है। इससे चैटबॉट साप्ताहिक मूल्यांकन में सही उत्तर की जानकारी देता है। इसी के साथ हर सप्ताह प्रति कक्षा के लिए लर्निंग आउटकम आधारित प्रश्न लाइव होते हैं।
समग्र आईडी से रजिस्टर्ड हो सकते हैं छात्र
अपनी समग्र आईडी से चैटबट में खुद को रजिस्टर्ड कर सकते हैं। इसी के साथ संबंधित कक्षा के अभ्यास प्रश्नपत्रों तक पहुंच सकते हैं। इस पर साप्ताहिक प्रश्न एक सप्ताह तक लाइव रहते हैं। छात्रों को बहु विकल्पीय प्रश्नोत्तरी को हल करना होता है और अगर वे गलत हल करते हैं तो उसके सही उत्तर भी बताए जाते हैं। स्वयं सिद्धि एआई आधारित चैटबॉट है। यह स्विफ्ट चैट एप पर उपलब्ध है। इसके माध्यम से पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों को साप्ताहिक प्रश्न भेजे जाते हैं।