बड़ा बदवाव : फिजियोथेरपी, आक्युपेशनल थेरेपी सहित अधिकांश एलाइड- हेल्थकेयर कोर्सेस में दाखिला अब नीट (NEET) के जरिए ही
फिजियोथैरेपी, ओटी टेक्नोलॉजी समेत सभी कोर्स में सीधी एंट्री खत्म, अब नीट से प्रवेश| एनसीएएचपी ने 2026-27 के लिए करिकुलम बदला
देश में पैरामेडिकल और अलाइड हेल्थ की पढ़ाई को मेडिकल स्टैंडर्ड के बराबर लाने की दिशा में बड़ा बदलाव हो गया है। नेशनल कमीशन फॉर अलाइड एंड हेल्थ केयर प्रोफेशंस (एनसीएएचपी) ने आदेश जारी कर स्पष्ट किया कि 2026-2027 सत्र से फिजियोथेरपी, आक्युपेशनल थेरेपी सहित अधिकांश एलाइड- हेल्थकेयर कोर्सेस में दाखिला अब नीट के जरिए ही होगा। अब तक बिना नीट चल रहे इन टेक्निकल कोर्सेस में यह बदलाव क्वालिटी बढ़ाने की दिशा में सबसे कड़ा कदम माना जा रहा है। इससे पहले एलाइड और हेल्थकेयर कोर्सेस एमबीबीएस-बीडीएस जैसी राष्ट्रीय परीक्षा व्यवस्था से बाहर थे। अब पहली बार पूरा पैरामेडिकल सेक्टर नीट आधारित दाखिला प्रणाली में आ जाएगा।

आयोग ने बताया कि 13 करिकुलम जारी हो चुके हैं और बाकी प्रक्रिया में हैं। हर करिकुलम में दाखिले का पहला आधार नीट रखा गया है, ताकि एडमिशन मेडिकल की तरह एक समान और राष्ट्रीय स्तर पर नियंत्रित हो सके। आयोग ने समीक्षा में पाया कि अलाइड और हेल्थकेयर कोर्सेस में भी प्रवेश प्रक्रिया ढीली रहने से क्वालिटी पर वही जोखिम पैदा हो रहा था। सेंट्रल और स्टेट बोडों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्कूलों को सूचित कर दें।
कई तकनीकी कोर्स नीट के दायरे में
– बीएससी मेडिकल रेडियोलॉजी एंड इमेजनिंग टेक्नोलॉजी(एमआरआईटी), बीएससी रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजी, लैबटेक्नोलॉजी, एनेस्थिसिया टेक्नोलॉजी, ओटी टेक्नोलॉजी सहित कई अलाइड कोसेंस अब नीट आधारित हो जाएंगे।
पैरामेडिकल कोलेजों में हुए फर्जी एडमिशन जैसे मामलों ने यह साफ कर दिया था कि मेडिकल -संबंधी कोसेंस में बिना राष्ट्रीय फिल्टर के दाखिला क्वालिटी के लिए जोखिम है। अलाइड सेक्टर में भी यही खतरा था। इसी वजह से अब पैरामेडिकल कोर्सेस को भी नीट के दायरे में लाकर पारदर्शी व्यवस्था लागू की जा रही है।केंद्र द्वारा तय मानकों के आधार पर ही सीटें स्वीकृत होंगी; 50सीटों के लिए मापदंड पहले ही तय किए जा क्के हैं।
NEET में अब एमबीबीएस, बीडीएस के बाद एलाइड हेल्थसर्विसेस के लिए अलग कटऑफ निकाला जाएगा।
10 कैटेगरी में 64 कोसेंस राष्ट्रीय स्तर पर एक ही समय और एक जैसे सिलेबस से संचालित होंगे।
अगले सत्र से लागू होगी ये व्यवस्था अधिकांश करिकुलम में प्रवेश का मूल पात्रता नियम नीट उपस्थिति को रखा गया है। यह व्यवस्था सत्र 2026-27से लागू होगी। -राजेंद्र सिंह सिद्ध, अपरसचिव, भारत सरकार
लेने वाले 5 लाख मप्र पैरामेडिकल काउंसिल प्रतिवर्ष लगभग 225 कॉलेज की 52 कोर्स संचालन की अनुमति देती है और प्रदेशसे हर साल करीब 50हज़ार छात्र तैयार होते हैं।पूरे देश में इन कोर्सेंसमें एडमिशन लेने वालों की संख्या 5 लाख से ज्यादा है।
नए नोटिफिकेशनके बाद सभी राज्यों में एक जैसा करिकुलम,फैकल्टी क्वालिफिकेशन और इन्फ्रास्ट्रक्चर नियम लागू होंगे।
इससे सिस्टम में पारदर्शिता आएगी
पहले कॉलेज अपनी सुविधा से एडमिशन देते थे, इससे क्वालिटी गिरती जा रही थी। अब कॉमन एन्ट्रेंस एग्जाम लागू होने से एडमिशन मेरिट पर होंगे और सिस्टम पारदर्शी बनेगा।-डॉ. रामहरि मीणा, प्राचार्य एमजीएम , एलाइड हेल्थ साइंस इंस्टीट्यूट।

■■■■














+91-94068 22273 
