क्लेट और आईलेट के अलावा ये चार विकल्प भी हैं लॉ स्कूल में प्रवेश के लिए

प्रमुख लॉ स्कूलों में प्रवेश के लिए हाल ही में कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लेट) हाल ही में संपन्न हुआ है। वहीं एनएलयू दिल्ली के लिए AILET 14 दिसंबर को होगा।
सिम्बोसिस के लॉ प्रोग्राम के लिए (SLAT) 20 व 28 दिसंबर को पेपर होना है। वहीं इसके अलावा CUET के जरिए भी कुछ प्रमुख लॉ स्कूल में प्रवेश मिलेगा। जनवरी में नोटिफिकेशन संभावित है। उधर, जिन छात्रों का क्लैट में प्रर्दशन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। कई संस्थान और विविध स्वयं खुद का टेस्ट करवाते हैं। जानिए लॉ स्कूल में प्रवेश के लिए होने वाली अन्य प्रमुख परीक्षाओं और संस्थानों के बारे में

पेपर पैटर्न – ऑनलाइन 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं, जो 120 मिनट में हल करने होते हैं। नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

फीस: सरकारी कॉलेजों की फीस 50,000 रुपये प्रति वर्ष तक व निजी में 2 लाख है।

पेपर पैटर्न – पेपर में कुल 120 सवाल के लिए 90 मिनट का समय मिलता है। इंग्लिश के 30 प्रश्न, जीके के 30, करंट अफेयर्स के 15, रीजनिंग के और डेटा एनालिसिस एंड इंटरप्रेटेशन के 20 सवाल पूछे जाते हैं। कुछ अन्य सवाल भी होते हैं।

फीस: पांच साल के कोर्स की फीस करीब 12 से 15 लाख और हॉस्टल फीस दो लाख रुपये प्रतिवर्ष होती है।

पेपर पैटर्न 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। कुल 150 अंक के सवाल आते हैं। अंग्रेजी, करंट अफेयर्स, कानूनी रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग और गणित के सवाल पूछे जाते हैं।

फीस: 5 साल की फीस 18 से 20 लाख और LLM की फीस साढ़े चार लाख रुपए रहती है।

पेपर पैटर्न 2 घंटे 15 मिनट की परीक्षा होती है। भाग ए में 42 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाते हैं। भाग में 3 निबंधों में से 1 लिखना होता है। नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

फीस: बीए एलएलबी आनर्स की फीस 20 से 25 लाख तीन साल के एलएलएम की फीस नी से 12 लाख होती है।
■■■■

देशभर के लॉ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के यूजी और पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए होने वाली क्लैट(कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट ) रविवार को आयोजित की गई। परीक्षा कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाती है। इसमें देश भर से 60 हजार से ज़्यादा स्टूडेंट्स शामिल होते हैं। परीक्षा में सुप्रीम कोर्ट के हालिया निर्णय से जुड़े सवाल पूछे गए। क्लैट यूजी 120 प्रश्नों की 120 अंकों की परीक्षा है, जिसमें हर सही उत्तर पर 1 अंक और गलत उत्तर पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होती है। इसमें 5 सेक्शन होते हैं- अंग्रेजी, जनरल नॉलेज, क्वांटिटेटिव टेक्नीक्स, लीगल रीजनिंग और लॉजिकल रीजनिंग। इस वर्ष का लॉजिकल रीजनिंग का सेक्शन मुख्यत: एनॉलिटिकल रीजनिंग आधारित रहा। वहीं, अंग्रेजी के सेक्शन में पांच पैसेज थे,

You may also like...