एटीएम पिन 4 अंक और फोन नंबर 10 अंक के ही क्यों?| ऑस्कर में मिलने वाला ‘गुडी बैग’ !

एटीएम पिन 4 अंक और फोन नंबर 10 अंक के ही क्यों?

एटीएम और मोबाइल नंबर के पीछे की कहानी 

आविष्कारक की पत्नी से मिला 4 डिजिट पिन । एटीएम का आविष्कार एड्रियन शेफर्ड बैरन ने 1969 में किया था। शुरुआत में एटीएम में 6 अंकों का पिन कोड होता था। जॉन जब एटीएम मशीन बनाकर इसमें कोडिंग सिस्टम लगा रहे थे, तो जॉन शुरू में इसे 6 अंकों का करना चाहते थे। ऐसे में जब उन्होंने अपनी पत्नी कैरोलिन को एटीएम प्रयोग करने के लिए कहा तो कैरोलिन बार-बार 2 अंक भूल जाती थीं और उन्हें हमेशा 4 अंक ही याद रहते थे। ऐसे में जॉन ने सोचा कि 6 अंक पिन की बजाय 4 अंक बेहतर तरीके से याद होगा। तभी से एटीएम पिन 4 अंकों का हो गया।

जनसंख्या के चलते चुने गए 10 अंक वाले नंबर

भारत सरकार के नेशनल नंबरिंग प्लान के तहत देश में 10 अंकों।का मोबाइल नंबर होता है। मोबाइल नंबर 10 अंकों का होने के पीछे वजह जनसंख्या है। अगर मोबाइल नंबर सिर्फ एक अंक का होता तो जीरो से लेकर नौ तक 10 नंबर ही अलग-अलग बन सकते थे। वहीं अगर सिर्फ दो अंक का मोबाइल नंबर होता तो 100 नंबर ही बन पाते। लेकिन जब 10 अंकों के मोबाइल नंबर बनता है तो कैल्कुलेशन के मुताबिक एक हजार करोड़ अलग-अलग नंबर बनाए जा सकते हैं। इसलिए 10 अंकों के मोबाइल नंबर बनाए गए।

●●●

ऑस्कर में मिलने वाला ‘गुडी बैग’ !

 गुडी बैग में होते हैं डेड़ करोड़ रुपए के उपहार !

ऑस्कर में मिलने वाला ‘गुडी बैग’ ! ‘गुडी बैग’ सुनने में काफी सामान्य शब्द है लेकिन ऑस्कर में नामांकित कलाकारों के लिए यह हर साल एक बड़ी उपलब्धि होता है। गुडी बैग एक तरह का उपहार होता है, जो ऑस्कर में नॉमिनेट हुए कुछ चुनिंदा हस्तियों को ही दिया जाता है। इस उपहार कीbकीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है। इस साल गुडी बैग में 60 से ज्यादा चीजें हैं। इसमें सबसे महंगा स्विस आल्पस्स दिया जाता है, जो 45 लाख रुपए की एक ट्रिप होती है। इसके अलावा बैग में मेकअप प्रोडक्ट्स, ऑस्कर में नॉमिनेट हुई फिल्म पर आधारित स्वादिष्ट अच्छी नींद के लिए प्रोडक्ट्स, साथ ही रूबिक्स क्यूब भी शामिल हैं। चॉकलेट्स, पॉपकॉर्न आदि। इस साल 25 हस्तियों को मिला गुडी बैग, षगुडी बैग को लॉस एजिलिस की मार्केटिंग कंपनी डिस्टिंविटिव एसेट्रस बनाती है।

इसके संस्थापक लैश फेरी कहते हैं कि मुझे यह तय करना होता है कि यह बैग किसे मिलेगा। यह केवल शीर्ष अभिनय और निर्देशन के नामांकित कलाकार को मिलता है। इस साल 25 हस्तियों को हमने गुडी बैग दिए हैं व अमूल्य लोगों के लिए कुछ खास करने की कोशिश की है जिसमें हमने कई शानदार चीजें शामिल की हैं।

■■■

You may also like...