सीए इंटरमीडिएट, फाइनल : कम से कम 40 फीसदी अंक लाना होंगे

सीए इंटरमीडिएट, फाइनल : कम से कम 40 फीसदी अंक लाना होंगे

इंस्टिट्यूट ऑफ चा्ट्ड अकाउटेंट्स ऑफ इंडिया मई परीक्षा के लिए आवेदन सुधार विंडो शुक्रवार को बंद कर दी है। सीए इंटरमीडिएट के लिए उत्तीर्ण अंक 40% तय किए गए हैं। सीए फाउंडेशन परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवारों को प्रत्येक व्यक्तिगत पेपर में कम से कम 40% अंक और सभी समूहों में कुल 50% अंक प्राप्त करने होंगे। सीए फाइनल ग्रूप ए की परीक्षा 2, 4 और 8 मई को होगी, जबकि ग्रुप 2 के पेपर 10, 14 और 16 मई को होंगे। सीए इंटर परीक्षा के ग्रुप एक के पेपर 3, 5, 9 मई को और ग्रुप 2 के पेपर 11, 15, 17 मई को होंगे।

●●

नेशनल ओपन स्कूलिंग : 10वीं- 12वीं के एडमिट कार्ड जारी

 नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने अप्रैल -मई परीक्षा के लिए कक्षा 10वीं, 12वीं के हॉल टिकट जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार sdmis.nios.ac.in से प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। 10वीं और 12वीं की परीक्षा 6 अप्रैल से 22 मई तक होगी। पेपर दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक होंगे। छात्रों कोसपरीक्षा शुरू होने से पहले 15 मिनट का समय प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए मिलेगा।

●●

डेनवर के साथ आईआईएम शुरू करेगा ग्लोबल लीडरशिप प्रोश्राम

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईंआईएम) इंदौर औरयूनिवसिंटी ऑफ डेनवर मिलकर वरिष्ठ अधिकारियों के लिए ग्लोबल लीडरशिप एक्सपीरियंस प्रोग्राम फॉर सी-सूट्स शुरू करेगा। गुरुवार को इसे लेकर एमओयू साइन किया गया। अधिकारियों की वैश्विक स्तर पर क्षमता बढ़ाने के लिए यह प्रोग्राम चलाया जाएगा। आईआईएम के निदेशक प्रो. हिमांशु राय और डेनवर विश्वविद्यालय की एग्जीक्यूटिव वाइस चांसलर मैरी एल क्लार्क ने एमओयू साइन किया है। पाठ्यक्रम वरष्ठ अधिकारियों को आठ महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस प्रोग्राम में पर्सनल ब्रांडिंग, इफेक्टिव कम्युनिकेशन, स्ट्रेटेजिक थिकिंग और क्राइसिस मैनेजमेंट सिखाया जाएगा।

■■■

You may also like...

error: Content is protected !!