CBSE : 12वीं में कॉम्पिटेंसी सवालों का वेटेज 10 फीसदी बढ़ेगा

CBSE : 12वीं में कॉम्पिटेंसी सवालों कावेटेज 10 फीसदी बढ़ेगा

सेंट्ल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने साल 2024-25 कीnपरीक्षाओं के मार्किंग पैटर्न में बदलाव किया है। यह बदलाव 12वीं कक्षा के एगजाम में होगा। सीबीएसई की ओर से जारी सूचना के अनुसार अब तक कॉम्पिटेंसी पर आधारित मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन वेटेज 40 फीसदी रहता था। अब साल 2024-25 में उनका अंक भार 50 प्रतिशत कर दिया जाएगा। सलेक्ट रेस्पॉन्स पर आधारित सवालों के वेटेज में परिवर्तन नहीं किया गया है। ऐसे सवालों काहअंक भार 20 प्रतिशत ही रहेगा। इसी प्रकार शॉर्ट व लॉन्ग सवालों को वेटेज 40 फीसदी था। अब तक इसका वेटेज 30 प्रतिशत कर दिया है। अगली परीक्षा के सैंपल पेपर भी नए पैटर्न पर आधारित होंगे। इससे छात्रों की।बेहतर प्रैक्टिस हो पाएगी। सीबीएसई ने यह स्पष्ट किया है कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तह ही यह बदलाव किए जा रहे हैं।

You may also like...

error: Content is protected !!