CLAT: 3 हजार रैंक तक NLU की संभावना, 27 दिसंबर तक होंगे काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन
CLAT: 3 हजार रैंक तक NLU की संभावना, 27 दिसंबर तक होंगे काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन
काउंसलिंग शेड्यूल • दिसंबर से मई तक चलेगी काउंसलिंग, पांच राउंड आयोजित होंगे
क्लैट-2026 का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया है। अब काउंसलिंग का शेड्यूल भी रिलीज कर दिया गया है। क्लैट के स्कोर के आधार पर लॉ यूनिवर्सिटीज (एनएलएयू) में एडमिशन मिलेगा। इसके रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं। काउंसलिंग दिसंबर से लेकर मई तक चलेगी। छात्रों को प्रिफरेंस ऑर्डर को ध्यान में रखकर ही चॉइस फिलिंग करनी होगी। काउंसलिंग के दौरान छात्रों को यूजी स्तर पर कम से कम 15 चॉइस भरने का मौका मिलता है, लेकिन छात्रों को चॉइस फिलिंग के दौरान सभी 26 एनएलयू भरने।चाहिए। इसकी कोई अधिकतम लिमिट नहीं होती है।
Q. टॉप-3 एनएलयू की क्लोजिंग रैंक क्या रह सकती है?
A. टॉप-200 रैंकर्स को टॉप-3 NLU मिल जाते हैं। टॉप-5 के लिए 350 से 400 रैंक चाहिए।
Q. होम स्टेट कोटे का फायदा छात्रों को किस तरह मिलेगा?
A. डोमिसाइल सर्टिफिकेट का प्रवेश में फायदा मिलता है। उदाहरण के लिए NLSIU बेंगलुरु में सामान्य श्रेणी के छात्र को 100 से 110 रैंक पर दाखिला मिलता है, वहीं डोमिसाइल के आधार पर 500 रैंक तक प्रवेश मिल सकता है।
Q. काउंसलिंग के समय यूजी छात्र सबसे बड़ी गलती क्या करते हैं?
A. अपनी रैंक को ध्यान में रखते हुए प्रिफरेंस लिस्ट तैयार करें। ध्यान रखें कि टॉप कॉलेजस को सूची में ऊपर रखें।
Q. सभी एनएलयू की क्लोजिंग रैंक क्या जा सकती है?
A. टियर-2 और टियर-3 शहरों के एनएलयू में सामान्य वर्ग की कट 2700 से 3000 रैंक तक रह सकती है।
Q. काउंसलिंग के लिए कौन-से दस्तावेज़ तैयार रखने चाहिए।
A. क्लैट के एडमिट कार्ड के साथ 10वीं का सर्टिफिकेट अनिवार्य है। अगर छात्र किसी केटेगरी से एडमिशन ले रहे हैं तो संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करना भी अनिवार्य है।
Q. एक छात्र कितने एनएलयू की चॉइस भर सकता है?
A. यूजी के छात्रों को कम से कम 15 कॉलेजों की चॉइस भरनी चाहिए। कम चॉइस भरने पर सिस्टम उसको मंजुर नहीं करेगा। ऐसे में छात्रों को अधिक से अधिक 26 कॉलेज भरने चाहिए।
Q. डोमिसाइल कोटे से सबसे अधिक फायदा किस राज्य को?
A. सबसे ज्यादा चार एनएलयू, महाराष्ट्र राज्य में है। ऐसे में इस कोटे का सबसे अधिक फायदा वहां के छात्रों को मिलता है।
■■■■















+91-94068 22273 
