आरक्षक भर्ती-2025: 7500 पदों पर भर्ती, रोजगार पंजीयन की शर्त हटाई , ट्रेड आरक्षक के लिए वैकेंसी नहीं
आरक्षक भर्ती-2025: 7500 पदों पर भर्ती, रोजगार पंजीयन की शर्त हटाई , ट्रेड आरक्षक के लिए वैकेंसी नहीं
कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने पुलिस भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसबार 7500 पदों पर भर्ती होगी। इधर नोटिफ्केशन जारी होते ही विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, सरकार ने रोजगार पंजीयन की अनिवार्यता हटा दी है।
युवाओं का कहना है कि इस शर्त के हटने से बाहरी राज्यों के उम्मीदवारों को लाभ मिलेगा और मप्र के युवाओं के अवसर कम होंगे। 2017 से अब तक तृतीया- चतुर्थ श्रेणी भर्तियों में जीवित रोजगार पंजीयन की शर्त अनिवार्य थी। समूह-2 और उपसमूह-3 की भर्ती में भी यही शर्त लागू थी। ESB का कहना है कि उसे पुलिस मुख्यालय से जो नियम मिले हैं, उसमें रोजगार पंजीयन की शर्त का प्रवधान नहीं है।
24 घंटे में 1.50 लाख रूल बुक डाउनलोड:
नोट्रिफिकेशन जारी होने के 24 घटे में 1.50 लाख से अधिक उम्मीदवार रूलबुक डाउनलोड कर चुके हैं। इस बार 10 लाख से ज्यादा आवेदन आने की संभावन है। पिछली भर्ती (2023) में 9.68 लाख आवेदन आए थे।
बाहरी भी करवा सकते हैं रोजगार पंजीयन
एमपीपीएससी भर्तियों में हईकोर्ट के आदेश अनुसार अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को रोजगार पंजीयन से छूट है। मप्र मूल निवासियों को आवेदन के समय पंजीयन अनिवार्य नहीं, लेकिन इंटरव्यू से पहले प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होता है। अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी मप्र रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। इसमें दस्तावेजों का सत्यापन नहीं होता और वे किसी भी जिले में पंजीयन करवा सकते हैं।