जेईई मेन 2026 के लिए एक और दो दिसंबर को आवेदन में हो सकेंगे सुधार|जेईई मेन: आधार कार्ड व 10वीं की मार्कशीट के नाम में अंतर होने से स्टूडेंट्स की उम्मीदवारी रद्द नहीं होगी|10वीं के दूसरे सेशन में अधिकतम 3 पेपर का मौका.

जेईई मेन 2026 के लिए एक और दो दिसंबर को आवेदन में हो सकेंगे सुधार

**********

• छात्र पहले सेशन में दो पेपर में फेल हुआ, तो उसके लिए दूसरा सेशन सप्लीमेंट्री परीक्षा की तरह माना जाएगा।

• पहले सेशन में फेल होने पर यह स्वतः: नहीं माना जाएगा कि छात्र को दूसरे सेशन में बैठने का अधिकार है। निर्णय पेपर्स की संख्या और बोर्ड के नियमों पर निर्भर करेगा।

• पहले सेशन का रिजल्ट: 30 अप्रैल तक डिजिलॉकर पर अपलोड होगा, लेकिन मार्कशीट जारी नहीं की जाएगी।

• दूसरे सेशन की फॉर्म फिलिंग: पहले सेशन का रिजल्ट आने से पहले ही यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

• दूसरे सेशन का रिजल्ट: 30 जून तक जारी होगा।

• ओरिजनल मार्कशीट: 30 जून के बाद दी जाएगी।

• बेस्ट स्कोर: दूसरे सेशन में तीन पेपर देने के बाद दोनों सेशन के अंकों की तुलना होगी। बेस्ट स्कोर अंतिम होगा। उदाहरण… यदि मैथ्स में पहले सेशन में 60 और दूसरे में 55 अंक आए हैं, तो मार्कशीट में 60 अंक दर्ज होगा।

■■■■

You may also like...