IBPS : अब बढ़ाकर 13302 पदों के लिए होगी
IBPS : अब बढ़ाकर 13302 पदों के लिए होगी
28 सितंबर तक बढ़ी ।BPS RRB की आवेदन तारीख
आईबीपीएस ने आधिकारिक नोटिस जारी कर आवेदन की तारीख बढ़ाए जाने सूचना दी है। आधिकारिक नोटिेस में लिखा है, ‘सीआरपी आरआरबी XIV के लिए आवेदन के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया
बैंक जॉब्स की तैयारी कर रहे इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब आईबीरपीएस की आधथिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर 28 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की लास्ट डेट 21 सितंबर 2025 थी। इसकेअलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है। आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें-
आईबीपीएसी ने आरआरबी ऑफिसर स्केल (स्केल- ।,।। &॥।) और ऑफिस असिस्टेंट के खाली पदों की संख्या बढ़ादी है। पहले आईबीपीएस आरआरबी भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 13217 रिक्तियों को भरा जाना था, जिन्हें बढ़ाकर अब 13302 कर दिया गया है। आईबीपीएस ग्रुप ‘ए’ऑफिसर स्केल- ।, ॥ और ।।। जिसे आईबीपीएस आरआरबीपीओ भी कहा जाता है और ग्रूप ‘बी’ ऑफिस असिस्टेंट मल्टीपर्पस (जिसे आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क भी कहा जाता है)।
नवंबर-दिसंबर में होंगे एग्जाम
आईबीपीएस आरआरबी प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (PET) नवंबर 2025 में आयोजित किया जाएगा। प्रीलिम्स एग्जाम नवंबर या दिसंबर 2025 और मेन्स एम्जाम दिसंबर 2025-फरवरी2026 में आयोजित किया जा सकता है। मेन्स में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए शॉट लिस्ट किया जाएगा। इसके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
IBPS RRB IBPS RRB ( क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक)




■■■■