IBPS : रिजल्ट जारी, अलॉटमेंट से पोस्टिंग• दो साल का प्रोबेशन

एसओ-पीओ रिजल्ट • दो साल का प्रोबेशन, 4 शहरों में मिलेगी छह-छह माह की पोस्टिंग

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (एसओ) और प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा एसओ के 1146 और पीओ के 5208 पदों के लिए अलग-अलग चरणों में आयोजित की गई थी। फाइनल परिणाम इंटरव्यू और मेंस के अंकों के आधार पर तैयार किया गया है। परिणाम के साथ ही छात्रों को बैंकों का अलॉटमेंट कर दिया गया है। करीब 10 राष्ट्रीयकृत बैंकों के लिए परीक्षा हुई। कुल 12 राष्ट्रीयकृत बैंक है। एसबीआई अपनी परीक्षा करवाता है। वहीं एक अन्य बैंक परीक्षा में शामिल नहीं हुआ। पीओ बैंक के साधारण काम के साथ डील करता है। स्पेशलिस्ट ऑफिसर लॉ, आईटी, एचआर आदि में स्पेशलाइजेशन रखता है। इन कैटेगरी से संबंधित काम करने होते हैं। हालांकि पोस्टिंग का प्रोसेस दोनों ही पदों के लिए एक जैसा ही होता है।

अब चयनित कैंडिडेट्स को दो साल का प्रोबेशन पूरा करना होगा। प्रोबेशन के दौरान छह-छह माह की अवधि में अलग-अलग शहरों में काम करना होगा। इससे उनमें
अलग-अलग कार्य स्थल पर काम करने की क्षमता विकसित होती है।

– मेडिकल टेस्ट के दौरान कोई गंभीर (जानलेवा बीमारी का पता चलने पर कैंडिडेट को बाहर किया जा सकता है। इसके अलावा प्रोबेशन के दौरान लंबी छुटिट्यां लेने या फिर किसी बड़े घोटाले में उम्मीदवारहके शामिल होने की बात साबित होने से उसकी पोस्टिंग निरस्त की जा सकती है।

फॉर्म फिलिंग के समय कैंडिडेट्स की ओर से भरी गई बैंक प्रिफरेंस और अंकों के आधार पर किया जाता है। मान लिजिए पंजाब नेशनल बैंक में सामान्य वर्ग के 50 पद है तो सामान्य वर्ग में पहले 50 स्थान पर आने वाले को पंजाब नेशनल बैंक मिलेगा। लेकिन पहले पचास में किसी ने कोई अन्य बैंक भरा है तो उसे पंजाब नेशनल बैंक की प्रिफरेंस लिस्ट में पहले नम्बर पर शामिल बैंक मिलेगा।

इन 10 राष्ट्रीयकृत बैकों में किया जाएगा एसओ-पीओ रिक्रूटमेंट |परिणाम के बाद अब होगा मेडिकल टेस्ट व वेरिफिकेशन

आईबीपीएस की ओर से 11 में से दस राष्ट्रीयकृत बैंकों में रिक्रूटमेंट होगा। इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज

अब छात्रों का सिर्फ मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा। से ही गुजरना होगा। इसमें सीबीसी टेस्ट, एक्सरे.ब्लड टेस्ट आदि शामिल होते हैं। लैंग्वेज टेस्ट सिर्फ क्लर्क के परीक्षा में होता है।

– मान लिजिए किसी बैंक में 100 पद है। 80 ने ही जॉइनिंग दी। ऐसे में 20 खाली पदों को भरने के लिए पहले ही रिजर्व लिस्ट जारी कर दी जाती है। रिजर्व लिस्ट में शामिल छात्रों को उनकी मेरिट के आधार पर पोस्टिंग मिलती है।।

पोस्टिंग लैटर आने में करीब एक माह का समय लगेगा। एक बार बैंक अलॉट होने पर उसे बदलने का मौका नहीं मिलेगा। बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में भर्ती की जाएगी। इस साल इंडियन बैंक ने रिक्रूटमेंट ड्राइव में भाग नहीं लिया।

You may also like...