IIM : MBA 2026: IIM में एडमिशन लेने के अब तीन रास्ते, JAP, CAP और SAP

मैनेजमेंट एडमिशन प्रोसेस • सभी प्रक्रियाओं में CAT स्कोर अनिवार्य, इसके बाद इंटरव्यू और एबिलिटी टेस्ट 

इस साल मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन(MBA)में दाखिले के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने एक नहीं, बल्कि तीन अलग-अलग एडमिशन प्रोसेस शुरू किए हैं। पहले ज्यादातर IIM एक ही प्रक्रिया से एडमिशन देते थे। हालांकि, कैट सभी IIM में दाखिले की पहली और अनिवार्य शर्त रहेगी। कैट के बाद छात्र JAP, CAP या SAP में आवेदन कर सकते हैं। हर प्रक्रिया में शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के नियम अलग हो सकते हैं। अंतिम एडमिशन का फैसला IM खुद करेंगे। IIM का मकसद एडमिशन को आसान बनाना और छात्रों को बार-बार फॉर्म और इंटरव्यू से राहत देना है। तीनों एडमिशन प्रोसेस –

JAP एक नया एडमिशन प्रोसेस है, जो कैटBके बाद शुरू होगा। इसमें छात्र एक ही आवेदन से कई IIM में अप्लाई कर सकते हैं। अलग-अलग फॉर्म या इंटरव्यू नहीं देने होंगे। इस प्रक्रिया को IIM रायपुर कोऑर्डिनेट करेगा। इसमें IIM काशीपुर, रायपुर, रांची और तिरुचिरापल्ली शामिल हैं।

देश के कुछ IM अभी भी इसके जरिए एडमिशन देंगे। इसमें कैट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए छात्र रिटन एबिलिटी टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू में शामिल होते हैं। इसमें कैट स्कोर, इंटरव्यू, शैक्षणिक रिकॉर्ड और वर्क एक्सपीरियंस को शामिल करते हैं। पिछले साल तक इसमें 8 IIM शामिल थे, पर अब IIM नागपुर, बोधगया, जम्मू और सिरमौर ही इसमें शामिल हैं। इसके बाद सप्लीमेंट्री एडमिशन प्रोसेस होती है। यह प्रोसेस उन छात्रों के लिए होता है, जो CAP के राउंड में शॉर्टलिस्ट नहीं हो पाते।

इस प्रोसेस में छात्रों का चयन कैट परसेंटाइल, शैक्षणिक रिकॉर्ड, वर्क एक्सपीरियंस, जेंडर और अकादमिक डाइवर्सिटी के आधार पर होगा। कट-ऑफ और फाइनल वेटेज सभी IIM आपसी सहमति से तय करेंगे। इस प्रक्रिया में छात्रों को कई शहरों में इंटरव्यू देने का विकल्प भी दिया जाएगा।

 

देश में कुल 22 IIM हैं। इनमें से कुछ ने JAP या CAP की बजाय अपना स्वतंत्र एडमिशन प्रोसेस अपनाने का फैसला किया है। IIMNउदयपुर ने साफ किया है कि वह 2026 से कॉमन एडमिशन प्रोसेस (CAP) से बाहर होकर अपना अलग एडमिशन प्रोसेस चलाएगा। वहीं शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए CAP से बाहर होकर स्वतंत्र आवेदन प्रक्रिया अपनाने वाले IIM में IIM अमृतसर, मुंबई, नागपुर, रोहतक, संबलपुर, उदयपुर, विशाखापट्टनम, अहमदाबाद व अन्य शामिल हैं।

■■■■

You may also like...