MP ESB : 2026 में 11 भर्ती परीक्षाएं|MPPSC : 2026 कैलेंडर जारी • हाई कोर्ट में मामला लंबित

MP ESB : 2026 में 11 भर्ती परीक्षाएं

परीक्षा (ग्रुप-01 सब-ग्रुप-02)

10- फरवरी आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर
18 – फरवरी ग्रुप-5 स्टाफ नर्स
फरवरी – क्षेत्र रक्षक / जेल प्रहरी
मार्च – हॉस्पिटल असिस्टेंट ग्रेड-4
मार्च – ग्रुप-02 सब-ग्रुप-04
अप्रैल – ग्रुप-3 सब इंजीनियर
अप्रैल – आईटीआई
मई – एनएमटीएससीटी….

पुलिस कांस्टेबल भर्ती फिर शेड्यूल में…

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। परीक्षा अक्टूबर में प्रस्तावित।

उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता को जगह नहीं इस बार उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा को 2026 के कैलेंडर में फिर जगह नहीं मिली। हालांकि माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षाएं शामिल की गई हैं।

पिछले साल के कैलेंडर में 19 परीक्षाएं थीं, जिनमें 14 भर्ती परीक्षाएं थीं। इसके मुकाबले 2026 में भर्ती घटकर 11 रह गई हैं।

—————–‐-

सितंबर तक 10 परीक्षाएं, सभी के विज्ञापन इसी माह, राज्य सेवा प्री 26 अप्रैल, मेन्स सितंबर में

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एम- पीएससी) ने 2026 का परीक्षा कैलेंडर जारीNकर दिया है। राज्य व वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 अप्रैल और स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 22 मार्च 2026 को होगी। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती तीन चरणों में 12 जुलाई, 2 अगस्त और 30 अगस्त को प्रस्तावित है। परीक्षाओं की शुरुआत 4 जनवरी 2026 से होगी। हालांकि राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2025 का उल्लेख तो किया है, लेकिन तारीख नहीं दी है। आयोग के
अनुसार मामला कोर्ट में होने के कारण अगला निर्णय आदेश के बाद लिया जाएगा।

3 साल में चौथी बार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा

असिस्टेंट प्रोफेसर (कंप्यूटर साइंस) 4 जनवरी
उप संचालक प्राचार्य (वर्ग-2) 22 फरवरी
स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस 22 मार्च
राज्य सेवा/वन सेवा (प्री) 26 अप्रैल
असिस्टेंट प्रोफेसर (पहला चरण) 12 जुलाई
असिस्टेंट प्रोफेसर (दूसरा चरण) 2 अगस्त
असिस्टेंट प्रोफेसर (तीसरा चरण) 30 अगस्त
राज्य सेवा मेन्स (2026) 7-12 सितंबर
वन सेवा मुख्य परीक्षा 27 सितंबर

• जो परीक्षाएं कैलेंडर में हैं, उनके विज्ञापन 30 दिसंबर तक जारी होंगे। इनमें पदों की संख्या, आवेदन तिथि, परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी होगी।

• इनके इतर 10 से 12 और परीक्षाएं भी होंगी। इनके विज्ञापन मार्च-अप्रैल से दिसंबर 2026 के बीच जारी होंगे।
• आयोग 3 साल में चौथी बार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती कराएगा। यह 1500 पदों के लिए हो सकती है। 2022 में 1669, 2024 में 1918 पदों की निकली थी।

■■■■

You may also like...