MP : Primary Teacher Recruitment 2025Last Date: 25 Aug

MP : Primary Teacher Recruitment 2025
Last Date: 25 Aug

मध्य प्रदेश में प्राइमरी टीचर की 13000 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। इस भर्ती में अब अभ्यर्थी 25 अगस्त तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। वहीं फॉर्म में सुधार करने की आखिरी तारीख 26 अगस्त 2025 है। आवेदन करने के लिए आपको मध्य प्रदेशक र्मचारी चयन मण्डल (MPESB) की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gowin पर जाना होगा। एमपी प्राइमरी टीचर के लिए यहां फॉर्म भरने का तरीका भी बताया गया है।

मध्य प्रदेश की यह नई वैकेंसी स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षकों के लिए हैं। दोनों के लिए वैकेंसी की डिटेल्स आप नीचे टेबल से देख सकते

पद का नाम – वैकेंसी

स्कूल शिक्षा विभाग- 10150

जनजातीय विभाग- 2939

कुल – 13089

MP Primary Teacher Eligibility:

योग्यता

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 12 वीं में न्यूनतम 50 % होने चाहिए। 2 साल का डिप्लोमा एलीमेंट्री एजुकेशनयानी (D.EI.Ed) किया हो। या 12वीं के बाद प्रारंभिक शिक्षाशास्त्र में न्यूनतम 4 साल की ग्रेजुएशन (B.L.Ed) और प्रारंभिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा। एमपीटीईटी परीक्षा भी उत्तीर्ण की हो। बी.एड. वाले इस भर्ती में आवेदन के लिए योग्य नहीं है। इस भर्ती में अगर आपको एक से ज्यादा पद के लिए आवेदन करना है, तो आप एक ही फॉर्म की मदद से अप्लाई कर सकते हैं।

D.EI.Ed Govt Vacancy 2025: एज लिमिट

आयुसीमा- 1 जनवरी 2025 को 21 से 40 वर्ष। यूपी कीमहिला उम्मीदवारों के लिए 45 वर्ष। आरक्षित वर्गों कोvनियमानुसार छूट।

सैलरी- 25300 रुपये, इसके अलावा सरकार द्वारा दिए गएविभिन्न वेतन भत्ते और सुविधाएं

चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा

आवेदन शुल्क- अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये,एमपी के ओबीसी, एससी, एसटी दिव्यांग उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस दैनी होगी।

परीक्षा तिथि- 31 अगस्त की तारीख पहले नोटिफिकेशन में बताई गई थी। लेकिन अब लास्ट डेट आगे बढ़ने के कारण परीक्षा तिथि भी आगे बढ़ सकती है।

You may also like...