MPPSC : 70% अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे
पीएससीः 70% अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे,परीक्षाओं में औसत उपस्थति 50% पर आई
एमपी-पीएससी की रविवार कोडिप्टी डायरेक्टर-प्रिसिपलযर-) और असिस्टेंट डायरेक्टर(टेक्निकल) परीक्षा-2024 सिर्फ 30 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। 2024 और 2025 में हुई 25 से ज्यादा परीक्षाओं में औसत 50 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे। यह स्थिति राज्य सेवा, वनसेवा, असिस्टेंट प्रोफेसर और स्टेट इंजीनियरिंग जैसी परीक्षाओं में भी है। कुल 15 पदों के लिए रविवार को इंदौर में हुई इस परीक्षा में 2631अभ्यर्थियों में से 800 से भी कम शामिल हाए। पिछले माह हुई स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम के लिए 23 पदों पर ৪ हजार आवदन आए थे, लेकिन परीक्षा देने सिर्फ 55vप्रतिशत अभ्यर्थी पहुंचे थे।
वजहः चयन सूचियां अटकी,पद संख्या भी कम हो रहीं
परीक्षाओं में लगातार हो रही देरी रुची कम होने की प्रमुख वजह है। कोर्ट में मामला लेबित होने से राज्य सेवा परीक्षा 2023 के ईटरव्यू के बाद भी चयन सूची अटकी है। 2025 की मुख्य परीक्षा जो 9 जून से होनी थी, अब तक नहीं हुई। राज्य सेवा परीक्षा- 2019 की जो नियूक्ति मार्च 2020 में होनी थी,वह 2023 में हुई।
राज्य सेवा परीक्षा- 2020 की जोनियुक्ति अप्रैल 2021 क्क होनीथी, वह जून 2023 में हुई। 2021 की परीक्षा की जो नियुक्ति 2022 मई में होनी थी, वह 2023 अंत मैं हुई। 2022 की नियुक्ति दिसंबर 2025 तक भी नहीं हो पाएगी।



■■■■