MPPSC : अगले आठ माह में 10 बड़ी परीक्षाओं के 3300 से ज्यादा पदों के इंटरव्यू करवाने की चुनौती , इन इंटरव्यू में लगभग 10 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल

MPPSC : अगले आठ माह में 10 बड़ी परीक्षाओं के 3300 से ज्यादा पदों के इंटरव्यू करवाने की चुनौती , इन इंटरव्यू में लगभग 10 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल

MP-PSC करवा सकता है कई पेंडिंग इंटरव्यू क्योंकि 3 माह बड़ी परीक्षा नहीं तीन छोटी परीक्षाएं हैं, जो एक-एक दिन चलेंगी। इनमें सबसे अहम फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती परीक्षा है, जो 67 पदों के लिए है और सिर्फ एक दिन होगी। हालांकि, इन दो माह में शनिवार, रविवार को छोड़ कुल सिर्फ पांच छुट्टियां हैं। जानकारों का कहना है कि पीएससी को एक-एक परीक्षा के इंटरव्यू की अलग-अलग तारीख घोषित करने के बजाय एक साथ कम से कम तीन माह इंटरव्यू कैलेंडर जारी करना चाहिए।

अभी सिर्फ दो इंटरव्यू की तारीखें दीं, कई अब भी पेंडिंग पीएससी ने अभी सिर्फ 2022 की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के दो इंटरव्यू की तारीखें दी हैं। इनमें 6 नवंबर से जूलॉजी तथा 17 से केमेस्ट्री विषय के इंटरव्यू होना हैं। जूलॉजी के 8 से 9 और केमेस्ट्री के इंटरव्यू 10 से 12 दिन चलेंगे। इसके बाद पीएससी आसानी से 2022 तक ही लाइब्रेरियन और स्पोटर्स ऑफिसर भर्ती के इंटरव्यू।भी करवा सकता है, क्योंकि इसमें भी दो सप्ताह का समय लगेगा। इसके साथ ही पीएससी दिसंबर में स्टेट इंजीनियर भर्ती परीक्षा, मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू आयोजित कर सकता है। स्टेट इंजीनियर के बमुश्किल दो दिन और मेडिकल ऑफिसर के करीब पौने दो माह चलेंगे। पीएससी प्लानिंग से जनवरी अंत या अधिकतम फरवरी के पहले सप्ताह तक यह सारे पेंडिंग इंटरव्यू खत्म कर सकता है। इसी बीच राज्य सेवा परीक्षा 2025 के भी इंटरव्यू होने हैं।

एमपी पीएससी नवंबर, दिसंबर और जनवरी में कई परीक्षाओं के पेंडिंग इंटरव्यू करवा सकता है, क्योंकि असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2024

पीएससी के सामने एक बड़ी चुनौती असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2024 के इंटरव्यू को लेकर भी है। इसमें 1900 से ज्यादा पद हैं। इंटरव्यू के लिए 5800 से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। अगर 2022 की परीक्षा की तरह पीएससी यहां भी अलग-अलग समय इंटरव्यू करवाएगा तो देरी ज्यादा होगी। जबकि, पीएससी को प्लान कर एक साथ कम से कम दस विषय के इंटरव्यू करवाना चाहिए। उसके साथ करवाना होंगे साथ ही पीएससी को फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर, माइनिंग इंस्पेक्टर, दंत चिकित्सक परीक्षा, सहायक अनुसंधानसअधिकारी परीक्षा, सहायक प्रबंधक परीक्षा, सहायक पंजीयक परीक्षा- 2024 और परिवहनयान परिवहन उप निरीक्षक परीक्षा 2025 के इंटरव्यू के लिए भी जनवरी में नया इंटरव्यू कैलेंडर जारी करना चाहिए। शासन को तत्काल दो सदस्य नियुक्त करना चाहिए, ताकि नए बोर्ड मिल सके।

एग्जाम का कैलेंडर हो रहा अपडेट ! इंटरव्यू और रिजल्ट पर सस्पेंस दरअसल, एमपी पीएससी अपनी परीक्षाओं का कैलेंडर लगातार अपडेट करता रहा है। वह करीब 6 से 8 माह का शेड्यूल एक साथ जारी करता है। लेकिन, इंटरव्यू कैलेंडर को लेकर पीएससी की प्लानिंग बेहद कमजोर है। पीएससी ज्यादातर परीक्षाओं के इंटरव्यू शेड्यूल टुकड़ों में और एक-एक कर जारी।करता है। जबकि, पीएससी के सामने अभी 6 नवंबर से लेकर अगले आठ माह तक 10 बड़ी परीक्षाओं के 3300 से ज्यादा पदों के इंटरव्यू करवाने की चुनौती है। इन इंटरव्यू में लगभग 10 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।

You may also like...