एमपी पीएससी • सेट आवेदन की तारीख अब 27 नवंबर तक बढ़ाई, राज्य सेवा 2025 पर सस्पेंस, मेडिकल एक्सपर्ट की एक और चयन सूची●202 पद में से 100 पदों पर नहीं मिले योग्य अभ्यर्थी
एमपी पीएससी • सेट आवेदन की तारीख अब 27 नवंबर तक बढ़ाई, राज्य सेवा 2025 पर सस्पेंस, मेडिकल एक्सपर्ट की एक और चयन सूची
202 पद में से 100 पदों पर नहीं मिले योग्य अभ्यर्थी


मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा की जा रही मेडिकल विशेषगों की नियुक्ति प्रक्रिया में गायनेकोलोजिस्ट के 100 पद खाली रहेंगे। 87 फीसदी मुख्य भाग में शामिल 202 में से 100 यानी आधे पद पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले हैं। कुल 224 पदों के लिए यह अधिसूचना जारी की गई थी। इसमें जनरल केटेगरी के 62, एससी के 35 और एसटी के 51 पद थे। जबकि ओबीसी के 46, ईडब्ल्यूएस के 30 पद इसमें शामिल थे। ओबीसी आरक्षण मामला कोर्ट में लंबित होने के कारण पीएससी 13 फीसदी पदों को होल्ड पर रख रहा है। इसलिए पीएससी ने 202 पदों की चयन सूची जारी की लेकिन 13 प्रतिशत हिस्से में शामिल 22 पदों को होल्ड पर रखा है। लेकिन 202 पदों की सूची में एससी के 18, एसटी के 38, ओबीसी के 6 और ईडब्ल्यूएस के 30 पदों पर कोई योग्य अभ्यर्थी नहीं मिला। इसके साथ ही दिव्यांग केटेगरी के भी 8 पदों पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिल पाए। नतीजा यह रहा कि कुल 100 पद खाली रह गए। पीएससी ने इसके पहले अस्थि रोग विशेषज्ञों की सूची में से 11 पद खाली रह गए थे। जबकि पैथोलॉजी स्पेशलिस्ट के तो आधे पर ही भर पाए।
राज्य सेवा परीक्षा 2025 : सुनवाई की नई तारीख तय नहीं, मेंस जनवरी में भी नहीं
पीएससी की राज्य सेवा परीक्षा-2025 की मेंस कब होगी, इस सवाल का जवाब फिर अगली तारीख में अटक गया है।
हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है। कुछ ही दिन पहले सुनवाई हुई भी लेकिन महज कुछ सेकंड के लिए ही हो पाई। अब अगली तारीख का इंतजार है। सुनवाई के दौरान पीएससी मुख्य परीक्षा करवाने की अनुमति मांगेगा। यह छह माह लेट हो गई है। अगर इस माह कोर्ट की तरफ से अनुमति नहीं मिलती है तो परीक्षा अगले साल जनवरी में भी नहीं हो पाएगी। क्योंकि तैयारी के लिए ही कम से कम 45 व अधिकतम 60 दिन का समय चाहिए होगा। पहले यह परीक्षा 9 से 14 जून तक होना थी। लेकिन अभ्यर्थियों के प्री परीक्षा रिजल्ट पर याचिकाएं लगाए जाने के बाद कोर्ट के निर्देश पर परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। 158 पद इसमें शामिल हैं।अब तक इंटरव्यू होकर चयन सूची भी जारी हो जाना थी।
सेट: आवेदन अब 20 नवंबर तक – 1 दिसंबर से 30 दिन 25 हजार लेटफिस के साथ मौका
एमपी-पीएससी की सेट (स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अब 27 नवंबर तक जारी रहेगी। इसे अब 20 नवंबर 2025 किया गया ।लेकिन इस समय-सीमा में भी जो अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाएगे, उन्हें 28 से 30 नवंबर तक 3 हजार रुपए लेटफिस के साथ मौका मिलेगा। जबकि इसके बाद भी जो अभ्यर्थी आवेदन नहीं करेंगे, उन्हें 1 दिसंबर से 1 जनवरी तक 25 हजार रु. लेटफिस के साथ अवसर मिल पाएगा। परीक्षा 11 जनवरी को होगी। पीएससी की यह परीक्षा ओएमआर आधारित होगी। ऑफलाइन पद्धति से एक सत्र में आयोजित इस परीक्षा में प्रथम प्रश्न- पत्र अनिवार्य रहेगा। सेट इस बार संस्कृत विषय (ज्योति प्राच्य, साहित्य, व्याकरण, धर्म), उर्दू, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, केमेस्ट्री, कॉमर्स, होम साइंस, लॉ, संगीत, अपराध शास्त्र, रक्षा और रणनीतिक अध्ययन, मैनेजमेंट, जीव विज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र, पृथ्वी, वायु मंडलीय महासागर और ग्रह विज्ञान, गणितीय विज्ञान, मनोविज्ञान, मराठी, संगणक विज्ञान एवं अनुप्रयोग, लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस, भ्रातिल, हिंदी, इतिहास, नृत्य, दर्शनशास्त्र, चित्रकला, योग, शारीरिक शिक्षा, भौतिक विज्ञान, राजनीति विज्ञान आदि में होने जा रही है। परीक्षा इंदौर, भोपाल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, शहडोल, रीवा, उज्जैन, खरगोन, सतना, नर्मदापुरम व अन्य शहरों में होगी।

■■■■













+91-94068 22273 
