एनसीसी में ए, बी, सी सर्टिफिकेट को नौकरी में मिलती है वरीयता

एनसीसी में ए, बी, सी सर्टिफिकेट को नौकरी में मिलती है वरीयता

एनसीसी का अपना अलग क्रेज है। इसमें स्कूल- कॉलेज के छात्र छात्राएं जल, थल और वायु सेना की इकाई में शामिल हो सकते हैं। एनसीसी में अनुशासन में रहते हुए सैनिकों की तरह हथियार चलाना, आत्म रक्षा, सामाजिक और साहसिक गतिविधियां होती हैं। एनसीसी प्रशिक्षण के बाद कैडेट्स को ए. बी और सी प्रमाण-पत्र दिया जाता है। इसका लाभ उन्हें सशत्र बलों में अफसरों की भर्ती और तीनों सेनाओं में एनसीसी कडेट्स के लिए रिजर्व वैकैसी में मिलता है। जाता है। हथियार चलाना, परेड, ड्रिलिंग, नौकायन, एयरोमॉडलिंग, नेविनेशन प्रशिक्षण शामिल है। इसके अलावा पर्वतारोहण, पैरा सेलिंग, स्कूबा डाइविंग, कार, मोटरसाइकिल और साइकिल रैली सहित भारत की राष्ट्रीय विरासत का पता लगाने जैसी गतिविधियां कराई जाती हैं। भारत के एनसीसी औरसअन्य देशों के युवा संगठनों के बीच युवा एक्चैंज प्रोग्राम भी प्रतिवर्ष होता है। इसमें 24 दिनों तक की विदेश यात्राएं शामिल हैं।

Q.कैडेट्स को नौकरी में क्या लाभ मिलता है?

A. सशस्त्र कलों में अफसरों की भर्ती परीक्षा में C सर्टिफिकेट धारी एनसीसी कैडेट्स के लिए सीटें रिजर्व हैं। तीनों सेनाओं में एनसीसी के (C सर्टिफिकेट प्राप्त कैडेट केसलिए यूपीएससी और एएफसीएटी की परीक्षा के बिना ही एसएसबी इंटरब्यू द्वारा चयन किया जाता है सशस्त्र बलों और तीनों सेनाओं की चयन परीक्षा में भी एनसीसी के ए-बी-सी सर्टिफिकेट होल्डर कैडेट्स को ओआरएस की लिखित परीक्षा में अतिरिक्त अंक 5, 3 और 2 प्रतिशत बोनस के रूप में दिए जाते हैं।

Q. देश में विपत्ति के समय एनसीसी क्या भूमिका निभाती है?

A.कैडेट्स प्रकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, चक्रवात व अन्य विषम परिस्थितियों के दौरा राष्ट्रीय अभियानों में योगदान देते आ रहे हैं। एनसीसी में जूनियर विंग के लिए न्यूनतम आयु 13 वर्ष और सीनियर विंग में शामिल होने की अधिकतम आयु 26 वर्ष है।

Q एनसीसी क्या है और इसके मुख्य उद्देश्य क्या हैं?

राष्ट्रीय कैडेट कोर ( एनसीसी) की स्थापना 16 जुलाई 1948 को हुई थी। यह रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत त्रिकोणीय सेवा संगठन है, जिसमें जल, थल और वायु सेना शामिल है। एनसीसी दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन है, 10 लाख से अधिक स्कूल-कॉलेज के छात्रों को सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करता है। इस संगठन के तीन मुख्य उ्देश्य संगठित, प्रशिक्षित और प्रेरित युवाओं को राष्ट्र सेवा और जीवन के सभी क्षेत्रो में नेतृत्व प्रदान करना है। सशस्त्र सेना बलों में सफल कैरियर बनाने के लिए युवाओं को बेहतर माहील प्रदान करना है। एनसीसी स्वैच्छक आधार पर स्कूल-कॉलेज के सभी नियमित छात्र-छात्राओं के लिए खुला है। इसमें प्रशिक्षण के पश्चात सक्रिय सैन्य सेवा अनिवार्य नहीं है।

Q. एनसीसी में किस तरह के कार्य किए जाते हैं?

A. प्रतिवर्ष कैडेट्स विभिन्न विषयों पर केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे अभियान में भाग लेते हैं। कैडेट्स भी नशा मुक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पौधरोपण, मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत जैसे जागरुकता अभियान चला रहे हैं।

Q. एनसीसी से युवाओं का व्यक्तित्व निर्माण कैसे होता है?

A.इसमें कैडेट्स के लिए सामाजिक, कर्तव्य, एकता,अनुशासन और साहसिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया

Q. एनसीसी के बारे में जानकारी कहां से मिल सकती है?

A. एनसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट- DGNCC: indiance.nic.in और राजभवन के पास स्थित ग्रुप हेडक्वाटर में संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

■■■

You may also like...