तीन देशों की यात्रा में प्रधानमंत्री श्री मोदी को चार विदेशी सम्मान

तीन देशों की यात्रा में प्रधानमंत्री श्री मोदी को चार विदेशी सम्मान

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की 16-21 नवम्बर, 2024 की नाइजीरिया, ब्राजील व गुयानायात्रा के दौरान चार देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान उन्हें प्रदान करने की घोषणा की.इनमें नाइजीरिया का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान ग्रांड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर (Grand Commander of the Order of the Niger) मेजबान राष्ट्रूपति बोला अहमदटीनूबू ने 17 नवम्बर को राजधानी अबुजा में उन्हें प्रदान किया. श्री मोदी से पूर्व केवल एक विदेशी हस्ती दिवंगत महारानी एलिजाबेथ-II को ही 1969 में यह पुरस्कार दिया गया था.

कैरिबियाई देश डोमिनिका की राष्ट्पति सिल्वेनी बर्टन ने अपने देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ़ ऑनर’ श्री मोदी को 20 नवम्बर को गुयाना में जार्जटाउन में भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के अवसर पर प्रदान किया.

बारबडोस ने भी अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबडोस ‘ श्री मोदी को प्रदान करने की घोषणा की. 22 नवम्बर को बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटले के साथ बैठक में श्री मोदी ने इस मानद पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए घोषणा पर धन्यवाद दिया.

कैरेबियाई देश गुयाना ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस (TheOrder of Ecellence) भी मोदी को 20 नवम्बर, 2024 को गुयाना यात्रा के दौरान स्टेट हाउसमें जॉर्ज टाउन में प्रदान किया.

श्री मोदी को पूर्व वर्षों में अन्य देशों से मिले नागरिक सम्मान

■ऑर्डर ऑफ द सेंट एंड्रयू (Order of the St. Andrew) (रूस 2019)-रूस ने अपने इस सर्वोच्चनागरिक सम्मान ‘ऑर्डर सेंट एंड्रयू’ से प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित करने की घोषणा 2019 में की थी. उन्हें यह सम्मान बाद मे जुलाई 2024 में रूस यात्रा के दौरान मॉस्को में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रदान किया.

■ग्रांड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर (Grand Cross of the Legion of Honour)-(फ्रांस,जुलाई 2023)-यह फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक एवं सैन्य सम्मान है, जो विश्व के गिने-चुने लोगों को ही अब तक दिया गया है. श्री मोदी फ्रांस का यह स्वोच्च सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं.

■ऑर्डर ऑफ नील (Order of the NiI) (मिस्र जून 2023 )-मिस्र का यह सर्वोच्च नागरिक सम्मानउन राष्ट्राध्यक्षों या हस्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने मिस या मानवता की अमूल्य सेवा की हो.

■कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू (Companion of the Order of Logohu), पापुआ न्यूगिनी (मई 2023)- प्रशान्त द्वीप देशों की एकता का समर्थन करने और ग्लोबल साउथ के लिए अगुआई करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को मई 2023 में पापुआ न्यू गिनी का सर्वोच्च सम्मान वहाँ के गवर्नर जनरल सर बॉब डाबे ने प्रदान किया,

■कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी (मई 2023)-वैश्विक नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी को फिजी का यह सर्वोच्च सम्मान वहाँ के प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका ने मई 2023 में प्रदान किया.

■रिपब्लिक ऑफ पलाऊ का एवाक्ल अवार्ड (Ehak Award), फिजी (मई 2023)- प्रधानमंत्री श्रीमोदी की मई 2023 की पापुआ न्यू गिनी की यात्रा के दौरान रिपब्लिक ऑफ पलाऊ के राष्ट्रपति सुरंगेलव्हिप्स जुनियर ने उन्हें अपने देश के इस सर्वोच्च एबाक्ल अवॉर्ड से सम्मानित किया था.

■ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्यालपो (Order of the Druk Gyalpu), भूटान (दिसम्बर 2021)-दिसम्बर 2021 में प्रधानमंत्री श्री मोदी को भूटान ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ़ द हरक ग्यालपो’ (डैंगनकिंग) से सम्मानित किए जाने की घोषणा (पुरस्कृत 2024 में) की थी.

■लीजन ऑफ मेरिट (Legion of Merit), अमेरिका (दिसम्बर 2020)- अमेरिकी सैन्य बलों का यह सर्वोच्च सम्मान प्रधानमंत्री श्री मोदी को दिसम्बर 2020 में उनकी अमेरिका यात्रा के दौरान तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रदान किया था.

■किंग हमाद ऑर्डर ऑपफ द रेनेसां (King Hamad Order of 1he Renaissance) (बहरीन,2019)-प्रधानमंत्री श्री मोदी को 2019 में बहरीन में ‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ से सम्मानित किया गया था. यह बहरीन द्वारा प्रदान किया जाने वाला सवोच्च नागरिक सम्मान है.

■ऑर्डर ऑफ द डिस्टिग्नूड रूल ऑफ निशान इज्ज़ुदीन (मालदीव, 2019)- वर्ष 2019 मेंमालदीव ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को ऑर्डर ऑफ द डिस्टिग्वनूड रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन से सम्मानितकिया, यह सम्मान मालदीव का विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है.

■ऑर्डर ऑफ जायद (Order of zayed) (सयुक्त अरब अमीरात, 2019)-संयुक्त अरब अमीरात(UAE) ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को 2019 में ऑर्डर ऑफ जायद से सम्मानित किया गया. यह संयुक्तअरब अमीरात (UAE) का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है.

■ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन (Grand Collar of the State of Palestine)(फिलिस्तीन 2018)- यह विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को दिया जाने वाला फिलिस्तीन का सर्वोच्च सम्मान है. प्रधानमंत्री श्री मोदी वर्ष 2018 में जब फिलिस्तीन की यात्रा पर थे, तब उन्हें इस सम्मान से सम्मानितकिया गया था.

■स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्लाह खान (Sate Order of Ghazi Amir Amanullah) (अफगानिस्तान 2016) वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री श्री मोदी को अफगानिस्तान के इस सर्वोच्च नागारिकसम्मान स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्लाह खान से सम्मानित किया गया था.

■ऑर्डर ऑफ द किंग अब्दुलअजीज अल सॉद (Order of ihe King Ahdullaric A Saad) (सऊदीअरब, 2016)-प्रधानमंत्री श्री मोदी को 2016 में सऊदी अरब की यात्रा के दौरान वहाँ के इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया था.

■■■

You may also like...