क्वाड (QUAD) : एक संक्षिप्त परिचय
क्वाड (QUAD) : एक संक्षिप्त परिचय
उक्त पृष्ठभूमि में क्वाड की स्थापना 2007 में की गई थी. वैसे क्वाड का विचार सबसे पहले जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने 2007 में दिया था. पृष्टभूमि यह थी कि क्वाड के चार देशों ने 2004 में आई सुनामी के दौरान राहत कार्यों में मिल-जुल कर काम किया था. फिर भी 2007 के क्वाड के प्रस्ताव पर चारों देशों में व्यापक सहमाति का अभाव था. 2017 में इसकी स्थापना का तात्कालिक कारण इस क्षेत्रीयता की बढ़ती आक्रामक नीतियाँ।
क्वाड का कोई औपचारिक संगठन व सांविधान नहीं है. फिर भी इसके सदस्य देशों के नेताओं के वक्तव्यों तथा इसके शिखर सम्मेलनों की गई घोषणाओं के आधार पर इसके निम्न प्रमुख उ्देश्यों का उल्लेख किया जा सकता है-
(1) क्वाड एक खुले व स्वतंत्र हिन्द-प्रशान्त क्षेत्र की स्थापना का पक्षधर है. दूसरे शब्दों में, हिन्द-प्रशान्त क्षेत्र में एक ऐसी नियम आधारित व्यवस्था की स्थापना करना है, जिसमें आवागमन की स्वतंत्रता हो.
(2) हिन्द-प्रशान्त क्षेत्र में ढाँचागत सुविधाओं तथा वैकल्पिक वैश्विक आपूर्ति श्रंखला का विकास, सदस्य देशों के मध्य उभरते हुए आधुनिक क तकनीकी क्षत्रों में सहयोग, जलवायु परिवर्तन चुनौती का समाधान आदि विषयों पर सदस्य देशों के बीच सहयोग बढ़ाना
क्वाड के शिखर सम्मेलन
नियमित रूप से होने वाले शिखर सम्मेलन क्वाड का सर्वोच्च निर्णयकारी मंच है. वर्ष 2017 से 2020 तक क्वाड इन चार देशों के शीर्ष अधिकारियों के बीच सामरिक विचार-विमर्श के मंच के रूप में कार्य करता रहा. इसके बाद क्याड देशों के शिखर सम्मेलनों की शुरुआतहुई. क्वाड देशों के अब तक 6 शिखर सम्मेलन हो चुके हैं.
वर्ष 2021 में 24 मार्च को क्चाड देशों का पहला शिखर सम्मेलन अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में सपन्न हुआ. यह सम्मेलन वर्चुअल माध्यम में सम्पन्न हुआ था जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी भाग लिया था. इन शिखर सम्मेलनों को औपचारिक रूप से लीडर्स समिट (Leaders Summit) के नाम से जाना जाता है. सम्मेलन में स्प्रिट ऑफ क्वाड नामक संयुक्त वक्तव्य भी जारी किया गया था,जिसमें एक खुले तथा स्वतंत्र हिन्द-प्रशान्त क्षेत्र की स्थापना का लक्ष्य दोहराया गया था. इसके साथ ही कोविड महामारी के वैश्विक प्रबन्धन भी सहायक आव्हान किया गया था. इस शिखर सम्मेलन में चार सदस्य देशों के आतिरिक्त दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैण्ड तथा वियतनाम प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया था, जिसे क्वाड प्लस+ के नाम से जाना जाता है
क्वाड देशों का दूसरा शिखर सम्मेलन 24 सितम्बर, 2021 को वाशिंगटन स्थित ह्वाइट हाउस में सम्पन्न हुआ था. यह सम्मेलन भी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन द्वारा बुलाया गया था. यह पहला फेस-टू-फेस शिखर सम्मेलन था. इस सम्मेलन में भी क्वाड नेताओं ने कोविड महामारी के प्रबन्धन के प्रति अपना सहयोग व्यक्त करते हुए हिन्द-प्रशान्त क्षेत्र में एक खुली व स्वतंत्र व्यवस्था की स्थापना के लक्ष्य को दोहराया.
क्वाड देशों का तीसरा शिखर सम्मेलन 4 मार्च, 2022 को पुनः वर्चुअल माध्यम में अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन द्वारा आयोजित किया गया था.
क्वाड का चौथा शिखर सम्मेलन जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा 24 मई, 2022 को राजधानी टोकियो में आयोजित किया गयाथा. क्वाड का यह दूसरा फेस-टूर फेस शिखर सम्मेलन था जिसमें भारत के प्रधानमंत्री मोदी सहित चारों देशों के शासनाध्यक्षों ने भाग लिया था. क्वाड नेताओं ने यूक्रेन युद्ध तथा हिन्द-प्रशान्त क्षेत्र पर उसके प्रभाव की चर्च की.
क्वाड का पाँचवाँ व छठा शिखर सम्मेलन
क्वाड का पाँचवा शिखर सम्मेलन 20 मई, 2023 को जापान के शहर हिरोशिमा में सम्पन्न हुआ था. यह तीसरा फैस-टू- फेस शिखर सम्मेलन था. क्वाड का छठा शिखर सम्मेलन 21 सितम्बर, 2024 में अमेरिका में आयोजित हुआ.
■■■