सुंदर पिचाई अब अरबपतियों क्लब में शामिल
सुंदर पिचाई अब अरबपतियों क्लब में शामिल,
सुंदर पिचाई
गूगल की पैरंट कंपनी अल्फाबेट के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई अब अरबपतियों क्लब(बिलेनियर्स क्लब)शामिल हो गए हैं। गुरुवार को उनकी कुल संपत्ति 1.1 अरब डॉलर(9517 करोड़ रुपए) तक पहुंच गई। यह तेजी अल्फाबेट के शेयरों में आई मजबूती और कंपनी की लगातार बढ़ती सफलता के चलते आई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, पिचाई की अनुमानित संपत्ति 9571 करोड़ रुपए है, जबकि फोर्ब्स की रियल- टाइम लिस्ट में यह आंकड़ा10832 करोड़ रुपए बताया गया है। 2024 में पिचाई की कुल सैलरी में भारी गिरावट आई। अल्फाबेट की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, इस साल उन्हें 93 करोड़ रुपए की सैलरी मिली, जो 2022 में मिले 1955 करोड़ रु. से काफी कम है।
सत्या नडेला
हैदराबाद से माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ , नेटवर्थ 9,517 करोड़ रुपए। 19 अगस्त 1967 को हैदराबाद में जन्मे। 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के तीसरे सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला। भारत सरकार ने उन्हें साल 2022 में देश के तीसरे सर्वोच्च
नागरिक सम्मान पद्म भूषण से भी सम्मानित किया।
जयश्री उल्लाल
2008 में बनी अरिस्टा नेटवर्क्स की सीईओ । नेटवर्थ 44990 करोड़ रुपए लंदन में जन्मी जयश्री का पालन-पोषण भारत में हुआ। 2008 में वे अरिस्टा नेटर्वक्स में सीईओ बनीं। जयश्री की नेटवर्थ बढ़ने का कारण यह है कि 2014 में उनके नेतृत्व में कंपनी का आईपीओ आया था, जिसके बाद कंपनी का मूल्य कई अरब डॉलर पहुंच गया।
शांतनु नारायणः
2007 में एडोब इंक के तीसरे सीईओ बने नेटवर्थ 2058 करोड़ रुपए। हैदराबाद में जन्मे। 2007 में एडोब इंक के तीसरे सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला। भारत सरकार ने शांतनु नारायण को 2020 में देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्यश्री से सम्मानित किया।
अरविंद कृष्णाः
1990 में करिअर शुरु कर आईबीएम के सीईओ ।नेटवर्थ कररीब 908 करोड़ रुपए 23 नंवबर 1962 को आंध्रप्रदेश में जन्मे। 2020 में आईबीएमके 10वें सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला। अधिग्रहण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,जो आईबीएम के 108 साल के इतिहास मेंसबसे बड़ी डील थी।
नील मोहनः
अमेरिका में जन्मे..2023 में यूट्यूब के सीईओ बने नेटवर्थ करीब 1,298 करोड़ रुपए14 जुलाई 1973 को यूएस में जन्मे। माता-पिता भारतीय थे, जो लखनऊ से अमेरिका चले गए थे। 1985 में अपने परिवार के साथ वापस भारत चले आए। 2023 में उन्होंने यूट्यूब के तीसरे सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला।
■■■