BCA के लिए मैथ्स की अनिवार्यता खत्म, आर्टस के विद्यार्थी भी ले सकते हैं एडमिशन 

BCA के लिए मैथ्स की अनिवार्यता खत्म, आर्टस के विद्यार्थी भी ले सकते हैं एडमिशन 

रजिस्ट्रेशन की तारीख अभी नहीं बताई, मई में ही होगी शुरूआत

मध्यप्रदेश। शिक्षा विभाग ने मई में शुरू होने वाली कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। विभाग ने बीसीए में प्रवेश के लिए 12वीं में मैथ्स की अनिवार्यंता को खत्म कर दिया है। आर्टस सहित अन्य संकाय के छात्र भी बीसीए में प्रवेश ले सकेंगे। वहीं तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स में प्रवेश के लिए अब छात्रों को न्यूनतम 50% अंकों की अनिवार्यता नहीं होगी। उन्हें 45% न्यूनतम अंक लाना होंगे, जबकि ओबीसी कैटेगरी के छात्रों को 42% तथा एससी और एसटी के छात्रों को 40%

अंक ही न्यूनतम लाना होंगे। उच्च शिक्षा विभाग

की एडमिशन प्रक्रिया में इस बिंदु को प्राथमिकता से शामिल किया गया है। हालांकि अभी रजिस्ट्रेशन व काउंसलिंग का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि बीकॉम, बीए, बीएससी, बीबीए और बीसीए जैसे यूजी तथा एमकॉम, एमए, एमएससी जैसे पीजी कोर्स के लिए 15 मई के बाद कभी भी रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे।

मूल दस्तावेज कॉलेज में जमा नहीं कराना होंगे

राहत की बात यह है कि इस बार भी ऑन्लाइन एडमिशन प्रक्रिया के तहत जिन छात्रों को कॉलेज अलॉट होगा, उन्हें एडमिशन लेते समय कोई भी मूल दस्तावेज कॉलेज में जमा नहीं करवाना होगा। यानी छात्र कॉलेज को न तो टीसी- मार्कशीट, माइग्रेशन, आय-जाति व मूल निवासी आदि दस्तावेज की मूल प्रति जमा करवाएंगे और न ही फोटोकॉपी । दस्तावेज सत्यापन इस साल भी ऑन्लाइन ही होगा, लेकिन जिन आवेदनों में त्रुटि पाई जाएगी, उसमें सुधार के लिए छात्र को मोबाइल पर मैसेज आएगा। उसे किसी भी शासकीय कॉलेज के हेल्प सेंटर पर पहुंचकर यह ठीक करवाना होगा।

अल्पसंख्यक कॉलेजों में भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

जो छात्र अल्पसंख्यक कॉलेजों में प्रवेश लेना चाहते हैं, उनहें अलग से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।अल्पसंख्यक कॉलेजों की संख्या 38 है।

■■■

You may also like...