20 से ज्यादा परीक्षाएं होंगी 2026 में, वन व राज्य सेवा परीक्षा का विज्ञापन दिसंबर के अंत तक

एमपीपीएससी इसी माह के अंत में वन और राज्य सेवा परीक्षा 2026 का विज्ञापन जारी करेगा ही, साथ ही जनवरी और फरवरी में वह 7 से 8 अन्य परीक्षाओं की अधिसूचना भी जारी करेगा। इस बार पीएससी दिसंबर अंत में ही राज्य वन सेवा और राज्य सेवा परीक्षा की वैकेन्सी जारी करेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा पद जुड़ सको। इस बार राज्य शासन पर दबाव है कि वह इन दोनों परीक्षाओं में कम से कम पांच सौ पद दिए जाएं। इसके अलावा पीएससी इसी माह या जनवरी में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती और स्टेट इंजीनियर सर्विस जैसी परीक्षाओं की भी अधिसूचना की तैयारी में है। यही नहीं, छोटी-बड़ी चार से पांच परीक्षाएं और भी हैं, जिनके विज्ञापन जनवरी, फरवरी में ही जारी होंगे। कुछ परीक्षाओं पर सस्पेंस है। इनमें एडीपीओ, फूड एंड सेप्टी ऑफिसर, डेंटल सजन आदि शामिल हैं। पीएससी के ओएसडी डॉ. रवींद्र पंचभई कहते हैं कि दिसंबर अंत में ही राज्य और वन सेवा परीक्षा का विज्ञापन जारी होगा। कुछ अन्य परीक्षाओं के भी दिसंबर में ही जारी हो सकते हैं।

राज्य सेवा की तीन परीक्षाओं में सिर्फ 497 पद ही दिए गए हैं। इसमें राज्य सेवा परीक्षा 2023 में 229 ही पद दिए गए। 2024 में तो यह घटकर 110 हो गए थे। 2025 में भी 500 पदों की डिमांड के बावजूद सिर्फ 158 पद मिले। इस बार 700 पदों की मांग की गई है। अभ्यर्थियों का कहना है, 500 से कम पद तो स्वीकार ही नहीं है।

इंदौर, एमपीपीएससी दिसंबर में ही एक इंटरव्यू कैलेंडर भी बनाने जा रहा है। इसमें 14 परीक्षाओं के इंटरव्यू शामिलहकिए जाना हैं। लेकिन आयोग के लिए दो
से 3700 से ज्यादा पद नई चुनौती बन गए हैं। इसमें मेडिकल आफिसर के 1849 और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के 1918 पद शामिल हैं। तैयारी है कि असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के इंटरव्यू तीन चरणों में करवाई।जाए, ताकि बीच-बीच में बाकी परीक्षाओंसके इंटरव्यू भी हो जाएं। मेडिकल आफर भर्ती के इंटरव्यू जनवरी में करवाने पर हमति बन गई है। यह पूरे सवा दो माह चलेंगे। इसके बाद पीएससी एक चरण में असिस्टेंट प्रोफेसर के 400 के आसपास पदों के इंटरव्यू आयोजित कर सकता है। उसके बाद कैंप देकर फूड सेप्टी आफिसर के 67 पद सहित कई अन्य परीक्षाओं के इंटरव्यू आयोजित करेगा।


एमपी-पीएससी की सेट (स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट) देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले आठ साल में हुई पांच परीक्षाओं में यह संख्या 46 हजार से सीधे 1 लाख 46 हजार पर पहुंच गई। यानी एक लाख।अभ्यर्थी बढ़ गए। पिछले साल यानी।2024 में 1 लाख 21 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस बार उससे भी 25
हजार ज्यादा संख्या है। सेट 11 जनवरी।को होने जा रहा है। 31 विषयों के लिए यह।परीक्षा होगी। प्रदेशभर के 12 संभागीय मुख्यालयों पर यह परीक्षा होगी।

परीक्षा को लेकर स्थगन समिति की बैठक भी आयोजित की गई। बहुत रूझान को लेकर पीएससी ने बैठक कहा कि इसका कारण यह है कि आयोग हर प्रति वर्ष नियमित रूप से यह परीक्षा आयोजित कर रहा है। जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भी लगातार विज्ञापन निकाले जा रहे हैं। इंदौर, भोपाल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, शहडोल, रीवा, उज्जैन, खरगोन, सतना, नर्मदापुरम व अन्य शहरों में सेंटर रहेंगे। इंदौर में सबसे ज्याद सेंटर बनाए जाएंगे।

पीएससी ने कहा- समय पर परीक्षा, रिजल्ट व इंटरव्यू पर फोकस, कई परीक्षाओं में बढ़े अभ्यर्थी पीएससी चेयरमैन प्रो. राजेश लाल मेहरा ने कहा कि सेट
लगातार आयोजित तो कर ही रहे हैं। तत्काल बाद सहायक प्राध्यापक भर्ती की परीक्षा भी वैकैंसी जारी होती है। अभ्यर्थियों को खासा फायदा मिल ता है। सदस्य एवं राज्य पात्रता परीक्षा के अध्यक्ष प्रो. कृष्णकांत शर्मा ने कहा कि परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई है। एक-एक सेंटर की।मॉनिटेगिंग होगी। सचिव राखी सहाय, उपसचिव वित्रित खुरसियिा, ओएसडी डॉ. आर. पंचभई, उपसचिव शकुंतला मेडा व स्थगन समिति के सदस्य डॉ. एस. जैन सहित अन्य अधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

सेट में दो साल के भीतर ही 10 नए विषय जोड़े गए। इस बार भी ऐसे तीन विषय जुड़े जो पहले कभी शामिल नहीं थे। यही नहीं सेट क्वालिलाई अभ्यर्थियों को 2022 में 34 विषय के 1669।पदों की सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में शामिल होने का मौका मिला। वहीं 2023 की सहायक प्राध्यापक भर्ती में 23 विषयों के 1900।से ज्यादा पद हैं। इसमें भी सेट क्वालिलाई। अभ्यर्थियों को मौका मिला। 2025 में भी। पीएससी दो विषयों संस्कृत व कंप्यूटर साइंस।के 88 पदों के लिए वैकैंसी निकाल चुका है। अभी कई विषयों की वैकैंसी आगे भी आएगी। इसका फायदा इस बार सेट दे रहे अभ्यर्थियों को।मिलेगा। सेट क्वालिलाई सहायक।प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए पात्र माने जाते हैं। सेट इस बार गणितीय विज्ञान, मनोविज्ञान मराठी, संगणक विज्ञान एवं अनुप्रयोग, लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंसेज, नृत्य, दर्शनशास्त्र, चिकित्सा, योग, शारीरिक शिक्षा, संस्कृत विषय (ज्योति प्राच्य, साहित्य, व्याकरण, धर्म), उर्दू तथा पृथ्वी, वायु मंडलीय महासागर और ग्रह विज्ञान आदि विषयों में भी होगी।

■■■■

You may also like...