ईएसबी 24 दिसंबर से भरे जाएंगे आवेदनसमूह-1 उपसमूह-2 भर्ती परीक्षा -2025 का नोटिफ़िकेशन जारी
ईएसबी 24 दिसंबर से भरे जाएंगे आवेदन
समूह-1 उपसमूह-2 भर्ती परीक्षा -2025 का नोटिफ़िकेशन जारी
भर्ती परीक्षा 10 फरवरी 2026 से आयोजित की जाएगी। आवेदन शुल्क अनारक्षित वर्ग के लिए 500 रुपये और एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपये निर्धारित किया गया है।
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MP ESB) भर्ती समूह -1 click here
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने समूह-1 उपसमूह-2 पदों की संयुक्त भर्ती परीक्षा-2025
के लिए विस्तृत रूल बुक जारी कर दी है। इसके तहत राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों सहित अन्य विभागों के कुल 474 पदों पर भर्ती।की जाएगी। ईएसबी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 दिसंबर 2025 से शुरू होगी और 7।जनवरी 2026 तक चलेगी। अभ्यर्थी आवेदन में 12 जनवरी 2026 तक इन पदों के लिए होगी भर्ती-यह संयुक्त परीक्षा समूह-1 उपसमूह-2 के अंतर्गत आने वाले विभिन्न पदों के लिए होगी। इसमें सहायक सांख्यिकी।अधिकारी, मेडिकल सोशल वर्कर,हफिजियोथेरेपिस्ट सहित कई तकनीकी और गैर-तकनीकी पद शामिल हैं।





■■■■














+91-94068 22273 
