IIM : दो से तीन सप्ताह में आएंगे अलग-अलग आईआईएम से कॉल्स
IIM : दो से तीन सप्ताह में आएंगे अलग-अलग आईआईएम से कॉल्स
दो से तीन सप्ताह में आएंगे अलग-अलग आईआईएम से कॉल्स, ज्यादातर स्टूडेंट ने तैयारी भी शुरू कर दी कैट परसेंटाइल से सिर्फ कॉल लेटर मिलेंगे, आईआईएम्स में 50 परसेंट तक वैटेज इंटरव्यू का रहेगा. कैट (कॉमन एडमिशन टेस्ट) के नतीजे जारी होने के बाद अब अच्छे परसेंटाइल पाने वालों को आईआईएम्स के कॉल का इंतजार है। ये कॉल जनवरी के दूसरे सप्ताह से आने की उम्मीद है। किसी आईआईएम से कॉल के बावजूद एडमिशन के लिए कड़ी चुनौती रहेगी। कैट के स्कोर के साथ इंटरव्यू, एनालिटिकल राइटिंग, एकेडमिक प्रोफाइल और वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर मेरिट बनेगी। इस बार भी सबसे कड़ा मुकाबला एबीसी यानी आईआईएम अहमदाबाद, बेंगलुरु और कोलकाता के लिए है। अगले पड़ाव में सबसे ज्यादा वैटेज इंटरव्यू का है। आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन के लिए इंटरव्यू को 50 परसेंट का वैटेज दिया गया है। इसके बाद आईआईएम कोलकाता के लिए 48 परसेंट और आईआईएम बेंगलुरु इंटरव्यू को 40 परसेंट तक वैटेज देगा। कैट के स्कोर की बात करें तो ये स्कोर सिर्फ कॉल के लिए ही मायने रखेंगे, क्योंकि अहमदाबाद और बेंगलुरु आईआईएम ने कैट स्कोर के 25-25 परसेंट और बेंगलुरु ने 30 परसेंट वेटेज देने की घोषणा की है। यानी एडमिशन के लिए इंटरव्यू का स्कोर सबसे अहम रहेगा। एक्सपर्ट्स के अनुसार, कैट देने के बाद ही ज्यादातर स्टूडेंट्स ने इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर दी है।
10वीं-12वीं का स्कोर भी दिलाएगा मदद आईआईएम में एडमिशन के लिए 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन का में एकेडमिक प्रोफाइल को 15-15 परसेंट और कोलकाता में 6 परसेंट अच्छा स्कोर भी मदद दिलाएगा।
आईआईएम अहमदाबाद और बेंगलुरु तक का वैटेज मिलेगा। एनालिटिकल राइटिंग में भी आईआईएम
काबिलियत को परखेंगे। अहमदाबाद और बेंगलुरु ने इसके लिए 10-10 परसेंट और कोलकाता ने 8 परसेंट वैटेज निर्धारित वर्क एक्सपीरियंस भी बढ़ाएगा स्कोर ग्रेजुएशन के बाद जॉब करने वालों को भी आईआई मिलना थोड़ा आसान हो जाता है। कई आईआईएम्स वर्क एक्सपीरियंस को भी मेरिट के लिए वैटेज में शामिल कर रहे हैं आईआईएम बेंगलुरु इसके लिए 10 और कोलकाता ने 8 परसेंट वेटेज रख रहा है। अहमदाबाद में वर्क एक्सपीरियंस को इंटरव्यू में ही परखा जाएगा।
99 प्लस को आएगा टॉप आईआईएम से बुलावा
कैट में अच्छा स्कोर करने वालों के सामने सबसे बड़ी चुनौती इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करने की है।आईआईएम बेंगलुरु में 550, कोलकाता में 470 और अहमदाबाद में 400 मैनेजमेंट सीटें हैं। अनारक्षित वर्ग की सीटों पर कॉल के लिए आईआईएम अहमदाबाद में 95 परसेंटाइल और बेंगलुरु ने 85 परसेंटाइल का कटऑफ निर्धारित किया है। हालांकि, हर कैटेगरी की सीटों की तुलना में 4 से 5 गुना कैंडिडेट को ही कॉल भेजे जाते हैं। इसलिए टॉप 3 आईआईएम (ए,बी, सी) के लिए 99 परसेंटाइल और इससे अधिक स्कोर वालों को ही कॉल मिलेंगे। पुराने आईआईएम्स( इंदौर, लखनऊ, कोझिकोड और मुंबई ) के लिए 97 परसेंटाइल और बाकी के 15 आईआईएम से 92 परसेंटाइल और इससे अधिक स्कोर वालों को कॉल आने की पूरी उम्मीद है।
कौस्तुभ ने 99.65 परसेंटाइल स्कोर किए हैं
कैट में 12 विद्यार्थियों को 100 परसेंटाइल और 26 को 99.99 परसेंटाइल मिले हैं। मप्र से दो ने 99.99 परसेंटाइल स्कोर किया, जिनमें शहर के देवल माहेश्वरी भी शामिल हैं। कई विद्यार्थियों ने 99 से ज्यादा स्कोर कया। कौस्तुभ गुप्ता ने ने कैट में 99.65 परसेंटाइल स्कोर किए हैं। कौस्तुभ भी आईआईएम रोहतक से आईपीएम कर रहे हैं। कौस्तुभ ने बताया, कैट के लिए ऑनलाइन कोचिंग के साथ सेल्फ स्टडी की। इंदौर से बीकॉम और सीए करने वाले आर्यन खेतपाल ने 99.46 परसेंटाइल हासिल किए हैं। वे अगस्त 2025 से ही कैट की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने कहा, सीए बनना प्राथमिकता थी। फाइनल आकर लगा कि हायर स्टडीज के लिए भी प्रयास करना चाहिए। कैट के लिए जी तोड़ मेहनत की और ये स्कोर कर पाया। इस स्कोर से अच्छे आईआईएम मिलने की पूरी उम्मीद है।
■■■■
IIM 2025 30 नवंबर को, आवेदन 13 सितम्बर से
सीटें और आरक्षणः देश के कुल 21 IIM में 35 प्रतिशत सीटें ही अनारक्षित
देश के सभी 21 आईआईएम में मिलाकर लगभग 5,500 सीटें एमबीए या पीजीडीएम प्रोग्राम्स के लिए उपलब्ध हैं। इन सीटों पर भारत सरकार की आरक्षण नीति लागू होती है, जिसके अनुसार एससी को 15%, एसटी को 7.5%, ओबीसी को 27%, EWS को 10% और PwD उम्मीदवारों को 5% आरक्षण दिया जाता है।
देश के 21 आईआईएम समेत सैकड़ों मैनेजमेंट संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाला कॉमन एडमिशन टेस्ट(कैट) 2025 इस साल 30 नवंबर को आयोजित होगा। यह परीक्षा IIM द्वारा कंप्यूटर आधारित होगी और इसे 3 शिफ्टों में लिया जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान अपनी पसंद के 5 शहर चुनने का विकल्प मिलेगा। सामान्य, EWS और OBC उम्मीदवारों केलिए आवेदन शुल्क 2600 रु. है,जबकि SC, ST और PWD के लिए यह 1300 रु. है। हर सही उत्तर केलिए 3 अंक दिए जाएंगे, वहीं गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा,और उत्तर न देने पर कोई अंक नहींमिलेगा। करीब 170 शहरों में परीक्षा का आयोजन होगा। कैट स्कोर से देश के सभी 21 आईआईएम में एमबीए या पीजीपी और पीएचडी प्रोग्रम्स में एडमिशन मिलेगा।
योग्यताः ग्रेजुएशन में 50% अंक
सामान्य, EWS, OBC के लिए ग्रेजुएशन में 50% अंक या सीजीपीए। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 45% अंक। ग्रेजुएशन फाइनल ईयर वाले भी आवेदन कर सकते हैं (चयन होने पर जून 2026 तक यूनिवर्सिटी से प्रमाण पत्र जमा करना होगा)। प्रोफेशनल डिग्रीधारक (सीए,सीएस, ICWA, FIAI) भी पात्र।

नामी B-स्कूल में भी प्रवेश
IIM ही नहीं, बल्कि कई नामी B-स्कूल में प्रवेश का मौका मिलता है । भारत में मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए IIM के अलावा भी कई ऐसे संस्थान हैं, जो शिक्षा की गुणवत्ता, सुविधाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर और प्लेसमेंट के मामले में IIMs से समकक्ष माने जाते हैं। इन संस्थानों की NIRF रैकिंग भी IIMs से ऊपर है। यहां ऐसे टॉप 30 संस्थानों की सूची दी गई है, जिन्हें NIRF रैंकिंग में उच्च स्थान प्राप्त हुआ हैं। इसके साथ ही इनमें छात्र को कैट के जरिए प्रवेश मिलेगा-

आईआईटी दिल्ली (4), जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर(9), आईआईटी बॉम्बे (10), मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट, गुरुग्राम (11 ), आईआईटी मद्रास (16), आईआईटी रुड़की (18),आईआईटी खड़गपुर (19), एसर् पी जैन इस्टिटयूट ऑफ मैनेजमेंटएंड रिसर्च, मुंबई (20), जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली(25), अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर (28), आईआईटी कानपुर (29) और एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा (30 )।
■■■■














+91-94068 22273 
