IIM 2025 : 30 नवंबर को, आवेदन 13 सितम्बर से

देश के सभी 21 आईआईएम में मिलाकर लगभग 5,500 सीटें एमबीए या पीजीडीएम प्रोग्राम्स के लिए उपलब्ध हैं। इन सीटों पर भारत सरकार की आरक्षण नीति लागू होती है, जिसके अनुसार एससी को 15%, एसटी को 7.5%, ओबीसी को 27%, EWS को 10% और PwD उम्मीदवारों को 5% आरक्षण दिया जाता है।

देश के 21 आईआईएम समेत सैकड़ों मैनेजमेंट संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाला कॉमन एडमिशन टेस्ट(कैट) 2025 इस साल 30 नवंबर को आयोजित होगा। यह परीक्षा IIM द्वारा कंप्यूटर आधारित होगी और इसे 3 शिफ्टों में लिया जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान अपनी पसंद के 5 शहर चुनने का विकल्प मिलेगा। सामान्य, EWS और OBC उम्मीदवारों केलिए आवेदन शुल्क 2600 रु. है,जबकि SC, ST और PWD के लिए यह 1300 रु. है। हर सही उत्तर केलिए 3 अंक दिए जाएंगे, वहीं गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा,और उत्तर न देने पर कोई अंक नहींमिलेगा। करीब 170 शहरों में परीक्षा का आयोजन होगा। कैट स्कोर से देश के सभी 21 आईआईएम में एमबीए या पीजीपी और पीएचडी प्रोग्रम्स में एडमिशन मिलेगा।

सामान्य, EWS, OBC के लिए ग्रेजुएशन में 50% अंक या सीजीपीए। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 45% अंक। ग्रेजुएशन फाइनल ईयर वाले भी आवेदन कर सकते हैं (चयन होने पर जून 2026 तक यूनिवर्सिटी से प्रमाण पत्र जमा करना होगा)। प्रोफेशनल डिग्रीधारक (सीए,सीएस, ICWA, FIAI) भी पात्र।

IIM ही नहीं, बल्कि कई नामी B-स्कूल में प्रवेश का मौका मिलता है । भारत में मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए IIM के अलावा भी कई ऐसे संस्थान हैं, जो शिक्षा की गुणवत्ता, सुविधाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर और प्लेसमेंट के मामले में IIMs से समकक्ष माने जाते हैं। इन संस्थानों की NIRF रैकिंग भी IIMs से ऊपर है। यहां ऐसे टॉप 30 संस्थानों की सूची दी गई है, जिन्हें NIRF रैंकिंग में उच्च स्थान प्राप्त हुआ हैं। इसके साथ ही इनमें छात्र को कैट के जरिए प्रवेश मिलेगा-

■■■■

You may also like...