स्किल्स के आधार पर हो रहा है रिक्रूटमेंट, यूजी-पीजी कोर्स के साथ करें स्पेशलाइजेशन

करिअर गाइड टैक फील्ड में जाना चाहतै हैं तो करें यूआई- यूए्क्स स्पैशलाइजैशन

स्किल्स के आधार पर हो रहा है रिक्रूटमेंट,यूजी-पीजी कोर्स के साथ करें स्पेशलाइजेशन

विभिन्न सेक्टर्स में स्किल बेस्ड रिक्रूटमेंट हो रहा है यानी स्किल्स के आधार पर ही उम्मीदवार को हायर किया जा रहा है। ऐसे में वर्क फोर्स में कुछ स्किल्स जैसे यूआई-यूएक्स और डिजिटल मार्केटिंग की अधिक मांग है। अगर आप ग्रेजएट हैं तो स्किल्स के लिए कुछ स्पेशलाइजेशन कोर्सेज कर सकते हैं जिनकी विभित्र सेक्टर्स में मांग है। युडेमी, एडएक्स और कोर्सेरा जैसे एजुकेशन प्लेटफार्म पर कोर्सेज उपलब्ध हैं। इनमें सबसे पहला है यूएक्स-यूआई डिजाइन।अगर बी.डेस, एम.डैस, बीटेक या बीसीए कोर्स कर रहे हैं तो इस स्पेशलाइजेशन को साथ में कर सकते हैं। टेक सेक्टर में कोडिंग व यूआई-यूएक्स स्किल्स वाले फ्रेशर्स की मांग बढ़ रही है। कम्पनियाँ ऐसे एंटी लेवल कैडिडेट्स की तलाश कर रही हैं जिनके पास यूआई-यूएक्स स्किल्स हों। यूआई-यूएक्स डिजाइनस, वेवसाइट और वेव एप्लिकेशन्स में विजुअल डिजाइन शामिल कर यूजर्स के अनुभव को बेहतर करती हैं । वेक ई-कॉर्मसे अनुभव को बेहतर करते और फाइनेंस जैसे क्षेत्रो में इनकी अधिक मांग है। युआई-यूएक्स डिजाइनस की औसतन सैलरी सालाना 8- 15 लाख रुपए होती है।

फिनटेक और डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स की बढ़ रही है मांग

फाइनेशियल सर्विसेज सेक्टर में लगातार बदलाव होने से फिनटेक स्किल की मांग बढ़ी है। यदि फाइनेंस में रुचि है तो आप फिनटेक स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं। इसे बीबीए, एमबीए, पीजीडीएम और बीकॉम कोर्स के साथ किया जा सकता है। इसमें ब्लॉकचेन और क्रिप्टोकरंसी के बारे में सिखाया जाता है। वहीं अगर आप बीबीए, बीटेक,एमबीए जैसे कोर्सेंज कर रहे हैं तो डिजिटल मार्केटिंग का स्पेशलाइजेशन कोर्स कर सकते हैं। इसमें कंटेंट मार्केटिंग,एसईओ और डेटा एनालिटिक्स जैसी स्किल्स सिखाई जाती हैं। कई बिजनेस, डिजिटल मार्केटिंग टूल्स का सहारा लेते हैं ऐसे में इन एक्सपर्ट की मांग बढ़ रही है। इस क्षेत्र में औसत आय सालाना 7,5 लाख रुपए है।

बी. टेक और बीसीए के साथ एफएसडी स्पेशलाइजेशन कोर्स कर सकते हैं

फुल स्टैक डेवलपमेंट (एफएसडी) स्पेशलाइजेशन कोर्स भी अच्छा विकल्प है। इसे बी.टेक, बीसीए और एमसीए जैसे कोर्सेज के साथ किया जा सकता है। इसमें फ्रंट- एंड और बैक-एंड दोनों टेक्नोलॉजी पर काम किया जाता है।अब अधिकांश बिजनेस, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही चल रहे हैं ऐसे में फूल स्टैक डेवलपर्स की मांग लगातार बढ़ रही है, इस क्षेत्र में औसतन सैलरी सालाना 12 लाख रुपए है।

डेटा माइनिंग सीखने के लिए करें एआई-एमएल स्पेशलाइजेशन

वहीं एआई व मशीन लर्निंग स्किल्स की मांग बढ़ रही है। इस स्पेशलाइजेशन को बीटेक, बीसीए और एमसीए जैसे रेंज के साथ किया जा सकता है। इसमें न्यूरल नेटवर्क और डेटा माइनिंग जैसी स्किल्स पर काम किया जाता है।ये ग्रेजुएट्स रोबोटिक्स, कम्प्यूटर विजन व नेचुरल लैंग्वेज प्रेसेसिंग जैसे फील्ड में काम कर सकते हैं। एआई-एमएल इंजीनियर्स की औसत सैलरी सालाना 15.6 लाख रुपए है।

■■■■

You may also like...

error: Content is protected !!