पीजी में लर्निंग बाय रिसर्च पर फोकस

पीजी में लर्निंग बाय रिसर्च पर फोकस

भोपाल। राजधानी के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च (एनआईटीटीटीआर) को शिक्षा मंत्रालय से डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिल गया है। इस्टीट्यूट को डीम्ड यूनिवर्सिंटी का दर्जा विशिष्ट श्रेणी संस्थान के रूप में मिला हे। इसके तहत एनआईटीटीटीआर लीडरशिप के सिद्धांतों को प्रदर्शित करते हुए महिलाओं के नेतृत्व वाले किकास, टेकिनिकल टीचर्स की क्षमता संवर्धन, हरित और सतत  विकास, टीचिंग और रिसर्च में इनोवेशन के लिए फोकस हो होकर काम करेगा।

इंस्टीट्यूट से डिग्री लेने वाले स्टूडेंट्स को इमर्जिंग टेकनोलॉजी के साथ साथ टीचिंग की एडीशनल स्किल्स सिखाई जाएंगी। इससे उनकी टीचिंग टेक्निक्स में भी निखार आएगा। इसी के साथ यहां की हाई टेकलैब्स और सेंटर ऑफ एक्सीलैंस की सुविधा स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए और सरलता से उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि वे रिसर्च और इनोवेशन के क्षेत्र में काम कर सकें। इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो.सीसी त्रिपाठी ने कहा कि यहां के हर प्रोग्राम टेक्नकल एजुकेशन, टीचर्स एवं स्टूडेंट्स फोकस्ड होंगे। हर प्रेग्राम में मल्टी डिसीप्लीनरी एजुकेशन, इमर्जिग टेक्नोलॉजी के कोर्स कंटेंट, इंडियन नॉलेज सिस्टम शामिल किया जाएगा।

You may also like...